IPL 2025 का दूसरा लेग आज से: प्लेऑफ से RCB एक जीत दूर, बारिश फेर सकती KKR के अरमानों पर पानी

rcb vs kkr, rcb vs kkr preview
X

ipl 2025 का फाइनल लेग कोलकाता बनाम बेंगलुरु मैच के साथ शुरू होगा। 

rcb vs kkr: एक हफ्ते सस्पेंड रहने के बाद बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच के साथ आईपीएल 2025 का फाइनल लेग शुरू हो रहा। RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई के लिए 2 पॉइंट की दरकार है। KKR इस मैदान पर टीम की चाहत पर पानी फेर सकती।

rcb vs kkr: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण एक हफ्ते सस्पेंड रहने के बाद शनिवार से आईपीएल 2025 का फाइनल लेग शुरू हो रहा। इसकी शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी। इन्हीं दोनों टीमों के बीच ही इस सीजन का पहला मैच भी खेला गया था। RCB को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की दरकार है लेकिन बारिश के साथ ही KKR उसके अरमानों पर पानी फेर सकती।

RCB के अभी भी 3 मैच बाकी हैं और अगर इसमें से टीम 2 मैच जीतने में कामयाब रही तो फिर लीग स्टेज को टॉप-2 में रह सकती है। जबकि एक मैच जीतने से टीम टॉप-4 में पहुंच जाएगी। अगर बेंगलुरु टीम तीनों मैच हार भी जाती है तो भी उसके पास बेहतर नेट रनरेट के साथ क्वालिफाई करने का मौका है। दूसरी ओर KKR अब अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है। इसके बाद उनको क्‍वाल‍िफ़ाई करने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्‍छी बात ये है कि बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। चिन्नास्वामी पर उन्‍होंने बेंगलुरु के ख़‍िलाफ़ 12 में से 8 मैच जीते हैं। KKR ने इस मैदान पर RCB के ख़‍िलाफ़ लगातार 6 मैच जीते हैं।

कोहली की वापसी और फैंस का खास ट्रिब्यूट

यह मैच विराट कोहली के लिए खास है, क्योंकि यह उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहला मुकाबला होगा। फैंस उन्हें सम्मान देने के लिए सफेद टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम पहुंचेंगे, जो उनके टेस्ट करियर को समर्पित है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी।

KKR: सुनील नारायण, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु में शाम के समय बारिश की संभावना है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है। हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है, जिससे खेल जल्दी शुरू होने की उम्मीद है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (rcb vs kkr head to head record)

rcb vs kkr: एक हफ्ते सस्पेंड रहने के बाद बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच के साथ आईपीएल 2025 का फाइनल लेग शुरू हो रहा। RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई के लिए 2 पॉइंट की दरकार है। KKR इस मैदान पर टीम की चाहत पर पानी फेर सकती।

अब तक दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिसमें KKR ने 21 और RCB ने 15 मैच जीते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story