rcb vs kkr weather report: बेंगलुरु में मौसम होगा बेईमान! केकेआर vs आरसीबी मैच पर आसमानी आफत का खतरा

kkr vs rcb, bengaluru weather forecast
X

kkr vs rcb मैच के दौरान बेंगलुरु में बारिश हो सकती है। 

rcb vs kkr weather report: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट में अड़चन आ सकती है। शनिवार को बेंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है। दोपहर से लेकर रात तक बारिश की 71% तक संभावना है, खासकर मैच शुरू होने के समय।

rcb vs kkr weather report: आईपीएल 2025 के फाइनल लेग की शुरुआत फीकी हो सकती है। क्योंकि शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा। यानी फैंस के अरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक, खासकर बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार शाम को होने वाला ये मैच अब मौसम की मेहरबानी पर टिका हुआ है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 1 बजे बारिश की संभावना 25% है, जो बढ़ते-बढ़ते शाम 5 बजे तक 58% तक पहुंच जाती है। यही वो वक्त है जब टीमें मैदान पर उतरने की तैयारी में होती हैं। सबसे बुरा अनुमान शाम 7 बजे के लिए है, जब 70% बारिश की आशंका जताई गई है। इसी समय मैच में टॉस होता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि रात के आगे बढ़ने के साथ बारिश की संभावना घटती दिख रही है-9 बजे तक 49% और उसके बाद 34%।

अच्छी बात ये है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार ड्रेनेज व्यवस्था है। यहां भारी बारिश के बावजूद भी कई बार पहले भी मैदान को मैच के लिए समय पर तैयार कर लिया गया है। ये मैदान जल्दी सूख जाता है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अगर बारिश थोड़ी देर थमती है तो मुकाबला हो सकता है।

इस मैच को लेकर RCB फैंस का जोश हाई है। एक तरफ जहां टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के टेस्ट करियर को विदाई देने की भी बड़ी योजना स्टेडियम में बनाई गई है।

KKR पहले ही इस सीजन में एक वॉशआउट का शिकार हो चुकी है, जब पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल एक ओवर का खेल ही हो पाया था। अब देखना ये होगा कि क्या IPL फैंस की दुआएं मौसम के मि

ipl 2025 resumption in danger rain likely to affect rcb vs kkr today match bengaluru weather forecastजाज को बदल पाती हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story