ipl 2025 resumption: भारत-पाकिस्तान सीजफायर ने खोले रास्ते, इसी महीने होगा बचा IPL, दिन और शेड्यूल भी पक्का!

ipl 2025 resumption: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते रोका गया IPL 2025 अब फिर से शुरू हो सकता है। शनिवार शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार) दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हो गया। इसके बाद BCCI ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने PTI को बताया, 'अब युद्ध बंद हो गया है। नए हालात में BCCI अधिकारी और IPL गवर्निंग काउंसिल रविवार को बैठक करेंगे और टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए नया शेड्यूल तय करेंगे।'जानकारी के मुताबिक, IPL का अगला चरण 15 मई के आस-पास फिर से शुरू हो सकता है, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति जरूरी होगी।
इस बीच सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भारत बुलाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। कुछ खिलाड़ी जो सफर में हैं, उन्हें आगे की यात्रा रोकने को कहा गया है, वहीं कुछ कोच को भारत छोड़ने से पहले रुकने की सलाह दी गई है।
गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी – जोस बटलर और जेराल्ड कोएत्जी– भारत से बाहर गए हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें वापस बुलाने की तैयारी में जुटी है। हालांकि, सभी टीमें इस बात को लेकर थोड़ी चिंतित हैं कि अगर टूर्नामेंट मई 25 से आगे खिंचता है, तो कई विदेशी खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल कमिटमेंट्स की वजह से उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। जून 11 से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शुरू होना है।
8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मुकाबला 10.1 ओवर के बाद बीच में ही रद्द करना पड़ा था। अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। BCCI ने इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया है कि यह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं। अब 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ मैच बचे हैं। इन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे तीन दक्षिण भारतीय शहरों में आयोजित किए जाने की संभावना है।
प्लेऑफ की दौड़ में अभी सात टीमें बनी हुई हैं। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बाहर हो चुकी हैं।
