pbks vs rcb: ऐसा दिन नहीं कि जल्दी भूल...लड़ाई हारे युद्ध नहीं, श्रेयस अय्यर ने बताया कहां टीम ने की चूक

shreyas iyer statement: श्रेयस अय्यर ने बताया कि पंजाब किंग्स क्यों आरसीबी से हारी।
pbks vs rcb highlights: पंजाब किंग्स को अपने घर मुल्लांपुर में क्वालिफायर-1 में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम सिर्फ 101 रन बना सकी। जवाब में आरसीबी ने महज 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ये चौथा मौका है जब आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई है और अब उसकी नजर पहले खिताब पर है।
पंजाब की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह बिखर गई। न तो टॉप और न ही मिडिल ऑर्डर चला। बल्लेबाज आते गए और जाते गए। टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और इसके बाद आरसीबी को जीत के लिए बड़ा संघर्ष नहीं करना पड़ा। हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार की वजहें गिनाईं।
श्रेयस ने कहा, 'ये ऐसा दिन नहीं है जिसे भुला दिया जाए, लेकिन अब हमें फिर से ड्रॉइंग बोर्ड पर लौटना होगा। हम उलझन में थे और जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। यह ऐसा मैच है जिसे वापस जाकर समझने की ज़रूरत है।'
श्रेयस ने आगे कहा, 'प्लानिंग के मामले में फ़ैसलों पर शक़ नहीं। मैदान के बाहर सब ठीक था लेकिन हम उसे असल इम्तिहान में अमल नहीं ला सके। गेंदबाज़ों को दोष नहीं दे सकते- स्कोर ही बहुत छोटा था। हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा, ख़ासकर इस तरह के विकेट पर है। यहां अब तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें उछाल असमान रहा है लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं, इसलिए हार के लिए ऐसी वजहें नहीं दे सकते।'
अब पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-2 में उतरना होगा जहां उसकी टक्कर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगी। श्रेयस की टीम के पास अब भी मौका है अगर वो अपनी कमियों को दुरुस्त करके एलिमिनेटर में उतरेंगे तो फिर पहली आईपीएल ट्रॉफी हाथ आ सकती है।