rcb vs pbks qualifier 1 highlights: आठ साल बाद ipl के फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब को 8 विकेट से हराया

आठ साल बाद ipl के फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब को 8 विकेट से हराया
स्थान: मुल्लांपुर
मुकाबला: क्वालिफायर 1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
तारीख: गुरुवार, 28 मई 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए मिले 102 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने महज 10 ओवर में 106/2 रन बनाकर हासिल कर लिया।
ONE MORE ☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
That's the word from the #RCB camp - IYKYK ❤️#TATAIPL | #PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile pic.twitter.com/kNe1kpgPYS
हेज़लवुड और सुयश का कहर, पंजाब 101 पर ढेर
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह रणनीति पूरी तरह सफल रही। पंजाब की टीम केवल 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। पंजाब की बल्लेबाजी आरसीबी की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 18-18 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
आरसीबी की गेंदबाजी
- जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।
- यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए।
- भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए।
पंजाब की गेंदबाजी भी रही फीकी
पंजाब की गेंदबाजी भी उतनी ही कमजोर रही जितनी उनकी बल्लेबाजी। कोई भी गेंदबाज आरसीबी के आक्रमण के आगे प्रभावी नहीं रहा। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन रन गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखा जा सका।
Say Hello to the first 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐈𝐒𝐓𝐒 of #TATAIPL 2025 ❤#RCB fans, how elated are you? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Updates ▶ https://t.co/FhocIrg42l#PBKSvRCB | #Qualifier1 | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/gmnjZsFWxF
फाइनल में चौथी बार पहुंची आरसीबी
आरसीबी की यह चौथी फाइनल एंट्री है। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार टीम के पास 17 साल पुराने खिताबी सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है।
Live Updates
- 29 May 2025 7:36 PM
पंजाब ने 2 रन से खाता खोला। भुवनेश्वर की पहले गेंद पर प्रियांश आर्य ने 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर चौका मारा। पहले ओवर में कुल 8 रन बने।
- 29 May 2025 7:11 PM
pbks vs rcb first qualifier: प्लेइंग इलेवन
- पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन।
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
- 29 May 2025 7:07 PM
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। तुषारा की जगह हेज़लवुड को टीम में शामिल किया गया है।
- 29 May 2025 7:04 PM
पिच रिपोर्ट: टॉस बन सकता है बड़ा फैक्टर
मैदान की सीमाएं क्रमशः 62 मीटर और 65 मीटर की हैं, जबकि पिच जमीन से सीधे 73 मीटर नीचे स्थित है- जिससे यह देखने में भ्रामक रूप से बड़ा प्रतीत होता है। इस सीज़न में यहां अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं — रात के मैच में 200+ स्कोर बना, जबकि दिन के मैच में स्कोर 150 के पार गया।
पिच पर पर्याप्त घास मौजूद है, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी। तेज गेंदबाजों के लिए एक छोर पर घास की मोटी परत उन्हें अच्छी उछाल और सीम मूवमेंट दिला सकती है। वहीं स्पिनरों के लिए चुनौतियाँ अधिक होंगी, क्योंकि जिस लेंथ पर वे गेंदबाज़ी करते हैं, वहां घास की मात्रा कम है- जिससे पिच थोड़ी धीमी साबित हो सकती है।
मौसम की भूमिका भी अहम रहेगी। हवा में नमी और संभावित ओस का असर विशेष रूप से दूसरी पारी में दिख सकता है। अब तक हुए चार मैचों में से तीन रात के मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि एकमात्र दिन का मैच दूसरी पारी खेलने वाली टीम के पक्ष में गया।
- 29 May 2025 7:01 PM
रजत पाटीदार एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करने के लिए फिट हैं, वह श्रेयस अय्यर के साथ टॉस के लिए उतरे।
