rcb vs pbks qualifier 1 highlights: आठ साल बाद ipl के फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब को 8 विकेट से हराया

rcb vs pbks qualifier 1 highlights: RCB reaches IPL final after eight years, Punjab beats Defeated by 8 wickets
X

आठ साल बाद ipl के फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब को 8 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए मिले 102 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने महज 10 ओवर में 106/2 रन बनाकर हासिल कर लिया।

स्थान: मुल्लांपुर

मुकाबला: क्वालिफायर 1- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स

तारीख: गुरुवार, 28 मई 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए मिले 102 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने महज 10 ओवर में 106/2 रन बनाकर हासिल कर लिया।


हेज़लवुड और सुयश का कहर, पंजाब 101 पर ढेर
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और यह रणनीति पूरी तरह सफल रही। पंजाब की टीम केवल 14.1 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। पंजाब की बल्लेबाजी आरसीबी की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। पंजाब के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 18-18 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

आरसीबी की गेंदबाजी

  • जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।
  • यश दयाल ने 2 विकेट चटकाए।
  • भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।

फिल साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके साथ कप्तान रजत पाटीदार ने 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने 12 गेंद पर 12 और मयंक अग्रवाल ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए।

पंजाब की गेंदबाजी भी रही फीकी
पंजाब की गेंदबाजी भी उतनी ही कमजोर रही जितनी उनकी बल्लेबाजी। कोई भी गेंदबाज आरसीबी के आक्रमण के आगे प्रभावी नहीं रहा। काइल जैमिसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला, लेकिन रन गति पर कोई नियंत्रण नहीं रखा जा सका।


फाइनल में चौथी बार पहुंची आरसीबी
आरसीबी की यह चौथी फाइनल एंट्री है। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार टीम के पास 17 साल पुराने खिताबी सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है।

Live Updates

  • 29 May 2025 11:08 PM IST

    आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी, पंजाब को हराया

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुल्लांपुर में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच को आठ विकेट से जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली। आरसीबी को जीत के लिए 102 रन की जरूरत थी और उसने मात्र 10 ओवर में 106/2 बनाकर मैच जीत लिया।


  • 29 May 2025 9:17 PM IST

    ताश के पत्तों की तरह ढही पंजाब की बल्लेबाजी, 101 रन पर ढेर

    आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफ़ायर में पंजाब किंग की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 14 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से स्टॉयनिस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। 


  • 29 May 2025 9:06 PM IST

    IPL 2025 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लाप साबित हुए। 101 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जॉश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

  • 29 May 2025 8:24 PM IST

    पंजाब का सातवां विकेट गिरा, हेजलवुड-दयाल-सुयश को 2-2 विकेट; स्कोर- 60/7 (8.5) 

  • 29 May 2025 8:22 PM IST

    पंजाब का छठवां विकेट गिरा। शशांक सिंह को सुयश शर्मा ने चलता किया। पंजाब की टीम 8 ओवर में 60 रन पर 6 विकेट खो चुकी है। 

  • 29 May 2025 8:08 PM IST

    पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौटी, हेजलवुड-दयाल ने झटके 2-2 विकेट; स्कोर 52/5 (6.4) 

  • 29 May 2025 8:06 PM IST

    पावरप्ले में पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने दो ओवर में जोश इंलिस और श्रेयस अय्यर को चलता किया।  

  • 29 May 2025 8:01 PM IST

    पंजाब को हेजलवुड ने दिया चौथा झटका, प्रभसिमरन-प्रियांश-श्रेयस के बाद इंग्लिस भी लौटे पवेलियन; PBKS 38/4 (5.2) 

  • 29 May 2025 7:53 PM IST

    पंजाब को हेजलवुड ने दिया बड़ा झटका, प्रभसिमरन-प्रियांश के बाद श्रेयस भी लौटे पवेलियन; 31/3 (4.1)

  • 29 May 2025 7:50 PM IST

    पंजाब को दोहरा झटका

    पंजाब के दोनों ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य पवेलियन लौट गए हैं। पंजाब को पहला झटका यश दयाल ने दिया, जबकि दूसरा विकेट भुवनेश्वर को मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story