IPL 2025 Qualifier 2: अहमदाबाद में हुई बारिश, तो फाइनल में कौन जाएगा- मुंबई (MI) या पंजाब (PBKS)? जानिए पूरा समीकरण

X
IPL 2025 Qualifier 2: अहमदाबाद में हुई बारिश, तो फाइनल में कौन जाएगा- मुंबई (MI) या पंजाब (PBKS)?
Meta Description: IPL 2025 में PBKS बनाम MI के क्वालीफायर 2 से पहले अहमदाबाद में बारिश की आशंका है। मैच रद्द हुआ तो फाइनल का टिकट किसे मिलेगा मुंबई या पंजाब को? जानिए पॉइंट्स टेबल का समीकरण।
IPL 2025 Qualifier 2: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले अहमदाबाद में लगातार हुई बारिश ने फैंस और फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ा दी है। पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार, 1 जून को होने वाले क्वालीफायर 2 मुकाबले को लेकर मौसम का मिजाज अब तक अनिश्चित बना हुआ है। हालांकि, ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार शाम तक मौसम शुष्क और अनुकूल रहने की उम्मीद है।