ipl 2025 prize money: चैंपियन टीम का हर खिलाड़ी बनेगा करोड़पति, हारने वाले भी होंगे मालामाल, श्रेयस के पास इतिहास रचने का मौका

ipl 2025 prize money, rcb vs pbks final, ipl 2025 total prize money
X

ipl 2025 prize money: आईपीएल जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। जानें

ipl 2025 prize money: आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। जो टीम चैंपियन बनेगी, उसका हर खिलाड़ी करोड़पति हो जाएगा। हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी।

ipl 2025 prize money: आईपीएल के इतिहास में आज एक नया चैंपियन मिलेगा। 2008 से लीग का हिस्सा रहीं 2 टीमें- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS)- मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 फाइनल में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अब तक कभी खिताब नहीं जीत पाईं लेकिन आज किसी एक का सपना जरूर पूरा होगा।

बेंगलुरु की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे चर्चित और सबसे दुर्भाग्यशाली टीमों में रही। 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंचने के बावजूद खिताब हाथ से फिसल गया। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के रहते भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत सकी। लेकिन इस बार नए कप्तान के साथ टीम इतिहास रच सकती है।

पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार फाइनल खेल रहा

पंजाब किंग्स ने 2014 में पहली बार फाइनल खेला था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तब से टीम ज्यादातर समय नीचे के पायदानों पर रही। लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। अय्यर के पास 2024 का खिताब भी है और इस बार पंजाब को पहली ट्रॉफी दिलाने का मौका है।

आईपीएल जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिलेगी (ipl 2025 prize money)

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। यानी प्लेइंग-11 में जो भी खिलाड़ी शामिल होगा, वो करोड़पति बन जाएगा। जबकि रनरअप टीम भी मालामाल होगी। उपविजेता टीम को भी प्राइज मनी के तौर पर 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह वही इनामी राशि है जो पिछले सीजन में भी दी गई थी, जब KKR ने खिताब जीता था। जबकि उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ मिले थे। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में भी अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके तहत लाखों रुपये की इनामी राशि भी मिलेगी।

बारिश बिगाड़ सकती है खेल

आईपीएल 2025 में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। क्वालिफायर-2 में बारिश ने पहले ही खलल डाला था और फाइनल में भी इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में आयोजकों ने बैकअप प्लान तैयार कर रखा है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि मुकाबला पूरा और निष्पक्ष हो। 17 साल से खिताब की तलाश में भटकती दो पुरानी टीमें आज आमने-सामने हैं। मैदान पर सिर्फ एक टीम इतिहास रचेगी- क्या ये RCB की ‘ई साल कप नमदे’ की दहाड़ होगी या PBKS नए अवतार में कमाल करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story