ipl playoffs: RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत से प्लेऑफ का लाइन अप तय, जानें क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन भिड़ेगा किससे

ipl playoffs lineup, ipl playoffs schedule
X

ipl playoffs lineup: rcb की lsg पर जीत के साथ ही आईपीएल प्लेऑफ का लाइनअप तय हो गया है। 

ipl playoffs Lineup: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ ही आईपीएल 2025 प्लेऑफ का लाइन अप तय हो गया। कौन सी दो टीमों के बीच क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है।

ipl playoffs Lineup:आईपीएल 2025 का लीग स्टेज रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रनचेज करते हुए जीत हासिल की और टॉप-2 में जगह बनाकर क्वालिफायर-1 का टिकट पक्का कर लिया। अब 29 मई को क्वालिफायर-1 में RCB का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा, जिसने बेहतर नेट रन रेट के चलते पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 61 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवर में 227/3 के स्कोर तक पहुंचाया था। ऐसा लग रहा था कि RCB को एलिमिनेटर में संतोष करना पड़ेगा लेकिन स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा (33 गेंदों में नाबाद 85) और विराट कोहली (अर्धशतक) ने मिलकर इतिहास रच दिया। RCB ने यह लक्ष्य हासिल कर आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रनचेज भी पूरा किया और सबसे खास बात टीम ने इस सीजन के अपने सभी सात अवे मैच जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया।

MI vs GT के बीच एलिमिनेटर

RCB की जीत का असर गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) पर भी पड़ा। GT को अपने पिछले 2 मुकाबलों में LSG और चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली, जिससे वह 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं MI 16 अंकों पर रही और चौथे स्थान पर रही। अब 30 मई को GT और MI के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

पंजाब और बेंगलुरु दोनों के नाम 19 अंक

दिलचस्प बात यह है कि पंजाब और बेंगलुरु दोनों के 19-19 अंक हैं लेकिन पंजाब का नेट रन रेट बेहतर रहा। दोनों ही टीमों के एक-एक मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए थे।

IPL 2025 Playoffs Lineup

  • क्वालिफायर-1: PBKS vs RCB-29 मई, न्यू चंडीगढ़
  • एलिमिनेटर: GT vs MI-30 मई, न्यू चंडीगढ़
  • क्वालिफायर-2: 1 जून, अहमदाबाद
  • फाइनल: 3 जून, अहमदाबाद

RCB अब इतिहास दोहराने के इरादे से मैदान में उतरेगी, क्योंकि इससे पहले उसने 2011 और 2016 में टॉप-2 में रहकर क्वालिफायर-1 खेला था। क्या इस बार कप्तान बदलने का असर उन्हें पहली ट्रॉफी दिलाएगा? जवाब कुछ ही दिन में सामने होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story