ipl playoffs: कैसे SRH से हारने के बाद भी RCB टॉप-2 में पहुंच सकती? कौन ही टीम बिगाड़ सकती बेंगलुरु का खेल

RCB IPL Playoffs, rcb vs srh highlights
X

SRH से हारने के बाद RCB कैसे टॉप-2 में पहुंच सकती है, जानें

ipl playoffs: IPL 2025 के प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं- RCB, PBKS, GT और MI। लेकिन टॉप-2 की रेस अब भी खुली है और RCB, PBKS और GT के बीच कांटे की टक्कर है। हैदराबाद से हार के बाद अब कैसे आरसीबी टॉप-2 में पहुंच सकती। आइए समझते हैं।

ipl playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का लीग स्टेज अब आखिरी मोड़ पर है और प्लेऑफ की 4 टीमें पक्की हो चुकी हैं- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI)। लेकिन असली जंग अब है टॉप-2 में जगह बनाने की, जो सीधे फाइनल का टिकट पाने का सबसे आसान रास्ता होता है।

RCB के पास शुक्रवार को टॉप-2 में पहुंचने का शानदार मौका था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से 42 रन की हार ने उसकी राह मुश्किल कर दी। अब रजत पाटीदार की अगुआई वाली RCB के पास 13 मैच से 17 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट (NRR) +0.255 है। टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर फिसल गई है। पंजाब किंग्स के भी 17 ही अंक हैं लेकिन उसने अबतक 12 मैच खेले हैं और नेट रनरेट (0.389) बेंगलुरु से बेहतर है, इसलिए पंजाब दूसरे स्थान पर है।

अब RCB को मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। अगर बेंगलुरु हारती है तो फिर टॉप-2 की रेस से सीधे बाहर हो जाएगी। जीतने पर भी गारंटी नहीं है। क्योंकि तब उसे GT और PBKS के नतीजों का इंतज़ार करना होगा।

अगर GT रविवार को CSK से हारती है और RCB अपने आखिरी लीग मैच में LSG को हरा देती है, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप-2 में पहुंच सकती है। लेकिन अगर GT और PBKS अपने मैच जीत जाते हैं, तो RCB को PBKS से बेहतर NRR से जीत दर्ज करनी होगी।

पंजाब किंग्स के पास गोल्डन चांस

PBKS के भी 17 पॉइंट्स हैं और उनका NRR +0.389 है, जो RCB से बेहतर है। उनके पास दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दो मैच बाकी हैं। अगर PBKS अपने दोनों मैच जीत लेती है, तो वह सीधे 21 पॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बन सकती है।

अगर पंजाब किंग्स 2 में से 1 मैच हार जाती है और लीग स्टेज 19 पॉइंट के साथ खत्म करती है तब भी GT या RCB के हारने पर वे टॉप-2 में रह सकते हैं। लेकिन अगर PBKS अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वो टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्योंकि GT और MI उन्हें पीछे छोड़ देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story