IPL playoffs: 2 मैच बाकी फिर भी टॉप-2 टीमें तय नहीं, MI और PBKS में से कोई एक आज पहुंचेगा

ipl playoffs: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 2 मैच बाकी हैं लेकिन अबतक टॉप-2 टीमें फाइनल नहीं हुईं।
IPL playoffs: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमें-गुजरात टाइटंस (GT),पंजाब किंग्स (PBKS),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) तय हो चुकी हैं। हालांकि, टॉप-2 में कौन सी 2 टीमें रहेंगी, इसका फैसला अभी बाकी है। टॉप-2 में रहने वाली टीमों को क्वालिफायर 1 में खेलने का मौका मिलेगा, जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलेगा।
ipl 2025 points table में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली टीमें 29 मई को क्वालीफायर-1 में एक दूसरे का सामना करेंगी और उस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम को एलिमिनेटर के विजेता के खिलाफ क्वालीफायर-2 खेलकर फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा, जो अंक तालिका में नंबर 3 और 4 पर रहने वाली टीमों के बीच नॉकआउट मैच होता है।
सोमवार को पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से है और इस मैच को जो जीतेगा वो टॉप-2 में पहुंच जाएगा। आइए जानते हैं कि प्लेऑफ की 4 टीमों के लिए टॉप-2 फिनिश करने के क्या समीकरण बन रहे।
गुजरात टाइटंस (GT)
पॉइंट्स: 18 (14 मैच), नेट रन रेट: +0.309
GT ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं और फिलहाल टेबल में टॉप पर है। हालांकि, LSG और CSK के खिलाफ अंतिम दो मैचों में हार के कारण वे पहले स्थान पर नहीं रह सकते। अगर PBKS और MI के बीच होने वाले मैच का विजेता RCB से भी आगे निकलता है, तो GT तीसरे स्थान पर खिसक सकती है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पॉइंट्स: 17 (13 मैच), नेट रन रेट: +0.327
PBKS का आखिरी लीग मैच सोमवार को MI के खिलाफ है। अगर पंजाब ये मैच जीत जाती है तो टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। हालांकि, अगर RCB भी अपना आखिरी मैच जीतती है, तो नेट रन रेट के आधार पर टॉप-2 की स्थिति तय होगी।
मुंबई इंडियंस (MI)
पॉइंट्स: 16 (13 मैच), नेट रन रेट: +1.292
MI को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए PBKS के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर वे जीतते हैं, तो 18 पॉइंट्स के साथ GT को नेट रन रेट के आधार पर पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, अगर RCB भी जीतती है, तो MI तीसरे स्थान पर रह सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
पॉइंट्स: 17 (13 मैच), नेट रन रेट: +0.255
RCB का आखिरी लीग मैच LSG के खिलाफ है। अगर वे इस मुकाबले को जीत जाते हैं तो टॉप-2 में जगह बना सकते हैं। हालांकि, अगर PBKS और MI के बीच होने वाले मैच का विजेता भी जीतता है, तो नेट रन रेट के आधार पर टॉप-2 की स्थिति तय होगी।