pbks vs rr: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया, नेहल-शशांक ने किया कमाल

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 220 रन का लक्ष्य दिया है।
pbks vs rr: नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के अर्धशतकों और हरप्रीत बराड़ के तीन विकेट की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब ने आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने पीबीकेएस ने 219/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसे राजस्थान के बल्लेबाज चेज नहीं कर सके। पंजाब किंग्स की ओर से वढेरा ने 37 गेंदों पर 70 रन, शशांक ने नाबाद 59 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की शानदार पारी खेली।
पंजाब की शुरुआत खराब रही थी। पावरप्ले में ही टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। प्रियांश आर्य 9, प्रभसिमरन सिंह 21 और मिचेल ओवन बिना खाता खोले आउट हुए। तुषार देशपांडे ने प्रभसिमरन और प्रियांश दोनों के विकेट हासिल किए।
34 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन, श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन की साझेदारी की थी। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए थे। श्रेयस ने पांच चौके मारे। श्रेयस के आउट होने के बाद भी नेहल और शशांक ने टिककर बल्लेबाजी की और पंजाब किंग्स को 219 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
209 रन ही बना सकी राजस्थान की टीम
आरआर के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) ने घरेलू टीम को तेज शुरुआत दी और 4.5 ओवर में 76 रन बनाए। लेकिन पांचवें ओवर में सूर्यवंशी को बराड़ (3/22) ने आउट कर दिया, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे और आरआर अंत में 7 विकेट पर 209 रन ही बना सका। ध्रुव जुरेल (53) राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।