PBKS Vs DC Highlights: सीजन के आखिरी मैच में दिल्ली की जबरदस्त जीत, पंजाब को 6 विकेट से हराया; समीर रिजवी बने हीरो

dc vs pbks match highlights
IPL- PBKS Vs DC Live Updates: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला शाम 7:30 बजे दूधिया रोशनी में खेला गया और दर्शकों को अंत तक रोमांचित किए रखा।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 206 रन बनाए, जिसमें उनके बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि, डेथ ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, खासकर मुस्तफिजुर रहमान ने। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और पंजाब की रफ्तार पर लगाम लगाई।
श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके साथ मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मात्र तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। यह मुकाबला न सिर्फ स्कोर के लिहाज से, बल्कि उतार-चढ़ाव वाले रोमांच के कारण भी यादगार बन गया।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स IPL- PBKS Vs DC Live Updates
Live Updates
- 24 May 2025 8:09 PM IST
प्रियांश आर्य सिर्फ 6 रन ही बना सके। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने विकेट कीपर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया।
Mustafizur Fizzing it early for #DC 👊#PBKS lose Priyansh Arya!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
Updates ▶️ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/3mTkCl4PUx - 24 May 2025 8:06 PM IST
IPL- PBKS Vs DC Live Score Updates: दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
Team: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेट कीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे
- 24 May 2025 8:06 PM IST
IPL- PBKS Vs DC Live Score Updates: पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
Team: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट