ipl 2025: आईपीएल 2025 के आखिरी 17 मैच के लिए BCCI ने बदले नियम, सिर्फ इसी सीजन के लिए लागू होंगे

bcci ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए रिप्लेसमेंट नियम में बदलाव किया है।
ipl 2025: आईपीएल 2025 के निलंबन के बाद बचे हुए मुकाबले अब 17 मई से शुरू होने जा रहे। इस बीच, टूर्नामेंट के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को अब अस्थायी खिलाड़ी साइन करने की मंजूरी दे दी है लेकिन इन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया जा सकेगा।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में रोका गया था। इस वजह से कई विदेशी खिलाड़ियों के शेड्यूल में टकराव आ गया, और कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से खुद को अलग भी कर लिया है। जेक फ्रेजर-मैगर्क (दिल्ली कैपिटल्स), जेमी ओवर्टन (चेन्नई सुपर किंग्स) जैसे खिलाड़ी अब बाकी टूर्नामेंट में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने नियमों की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया कि अब टीमें अस्थायी तौर पर खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं, लेकिन इसके साथ एक शर्त जोड़ी गई है।
आईपीएल की ओर से जारी मेमो में कहा गया है, 'अब से जो भी अस्थायी खिलाड़ी साइन किए जाएंगे, उन्हें अगले साल रिटेन नहीं किया जा सकेगा।' इन खिलाड़ियों को 2026 की नीलामी में दोबारा पंजीकरण कराना होगा।' इस कदम का उद्देश्य साफ है—टीमें केवल जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी लें, न कि नियमों का फायदा उठाकर ऑक्शन से बचने के लिए।
पहले से साइन खिलाड़ी रिटेन हो सकेंगे
बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि टूर्नामेंट के निलंबन से पहले जो खिलाड़ी साइन किए गए थे, वे अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते हैं।
इनमें शामिल हैं:
सिदीकुल्लाह अटल (दिल्ली कैपिटल्स)
मयंक अग्रवाल (आरसीबी)
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस
नांद्रे बर्गर (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच अब सधी रणनीति और नए नियमों के साथ खेले जाएंगे। जबकि टीमें अस्थायी तौर पर नए चेहरों को मौका दे सकेंगी, बीसीसीआई यह भी पक्का रही है कि ऑक्शन सिस्टम की निष्पक्षता बनी रहे।