LSG vs SRH Highlights: लखनऊ प्लेऑफ रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया; अभिषेक की तूफानी फिफ्टी

IPL 2025 Match 61st, Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Nicholas Pooran  Pat Cummins Live Cricket Score Updates in hindi
X

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ ( LSG vs SRH) Live cricket Score Updates

IPL 2025 LSG vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ़ में जगह बनाने उम्मीदें भी समाप्त हो गई हैं।

IPL 2025 LSG vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ़ में जगह बनाने उम्मीदें भी समाप्त हो गई हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 205/7 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मिचेल मार्श ने 65 रन बनाए। एडेन मार्कराम 61 रनों की तूफानी पारी खेली। युवा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को दो विकेट मिले।

इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरी ताकत झोंक दी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर 59 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 206 बनाकर जीत हासिल की। दिग्वेश राठी ने 2 विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों की गेंदबाजी बेअसर रही।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ ( LSG vs SRH) Live cricket Score Updates

Live Updates

  • 19 May 2025 11:07 PM IST

    Sunrisers Hyderabad innings: एक नजर में हैदराबाद की पारी

    हैदराबाद की फिफ्टी : 3.3 ओवर (21 गेंद) में 50 रन, अतिरिक्त 5

    पावरप्ले (6 ओवर ): 72 रन, 1 विकेट

    सेकंड विकेट साझेदारी: 22 गेंद में 50 रन (अभिषेक शर्मा 31, इशान किशन 16, एक्स 3)

    अभिषेक शर्मा: 18 गेंद पर 50 रन (4 x 4, 5 x 6)

    हैदराबाद का 100 रन: 7.4 ओवर (46 गेंद) में, अतिरिक्त 8

    सनराइजर्स हैदराबाद: 13.1 ओवर में 150 रन (79 गेंदें), अतिरिक्त 8

    स्ट्रेटेजिक टाइमआउट: सनराइजर्स हैदराबाद - 16.0 ओवर में 179/3 (एच क्लासेन 34, पीएचकेडी मेंडिस 29)

    चौथा विकेट की साझेदारी: 34 गेंदों में 50 रन (एच क्लासेन 18, पीएचकेडी मेंडिस 31, एक्स 2)

    ओवर 17.3: एच क्लासेन Out

    पीएचकेडी मेंडिस 197/4 (32, 17.5 ओवर) पर रिटायर्ड हर्ट हुए

    सनराइजर्स हैदराबाद: 17.6 ओवर में 200 रन (108 गेंद), अतिरिक्त 10

    सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया। 

  • 19 May 2025 9:38 PM IST

    lsg vs srh: एक नजर में लखनऊ की पारी

    पावरप्ले 1: ओवर 0.1 - 6.0 (अनिवार्य - 69 रन, 0 विकेट)

    लखनऊ सुपर जायंट्स: 4.1 ओवर में 50 रन (25 गेंद), अतिरिक्त 2; (एमआर मार्श 33, एके मार्करम 17, एक्स 2)

    टाइमआउट: लखनऊ सुपर जायंट्स - 6.0 ओवर में 69/0 (एमआर मार्श 41, एके मार्करम 26)

    एमआर मार्श: 28 गेंदों पर 50 रन (3 x 4, 4 x 6)

    लखनऊ सुपर जायंट्स: 8.6 ओवर में 100 रन (54 गेंदें), अतिरिक्त 3; 54 गेंदों में 100 रन (एमआर मार्श 57, एके मार्करम 40, एक्स 3)

    एके मार्करम: 28 गेंदों में 50 रन (4 x 4, 3 x 6)

    टाइमआउट: लखनऊ सुपर जायंट्स - 15.0 ओवर में 146/2 (एके मार्करम 54, एन पूरन 16)

    लखनऊ सुपर जायंट्स: 15.0 ओवर में 150 रन (91 गेंदें), अतिरिक्त 5

    सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर सब: जीशान अंसारी की जगह ए टाइड (लखनऊ सुपर जायंट्स पारी, 15.6 ओवर)

    ओवर 18.3: सनराइजर्स हैदराबाद (गेंदबाजी) द्वारा समीक्षा, निर्णय को चुनौती दी गई - विकेट, अंपायर - एमए गॉफ, बल्लेबाज - अब्दुल समद (स्ट्राइक डाउन)

    लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर सब: मिच मार्श की जगह शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स पारी, 19.3 ओवर)

    लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.6 ओवर में 200 रन (122 गेंद), अतिरिक्त 11

    पारी ब्रेक: लखनऊ सुपर जायंट्स - 20.0 ओवर में 205/7 (रवि बिश्नोई 0, आकाश दीप 6)

  • 19 May 2025 8:09 PM IST

    मार्श ने जड़ा अर्धशतक

    मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया, जिसमें उन्होंने 3 चौक्के और 4 छक्के जड़े।

  • 19 May 2025 8:01 PM IST

    लखनऊ की तेज शुरुआत

    हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजाएंट्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है। टीम ने पावरप्ले (6 ओवर) में बिना विकेट खोए 69 रन बना दी। क्रीज पर मिशेल मार्श और एडन मार्करम डटे हुए हैं।

  • 19 May 2025 7:34 PM IST

     पैट कमिंस के पहले में मिशेल मार्श ने 11 बटोरे। 

  • 19 May 2025 7:27 PM IST

    Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad इम्पैक्ट प्लेयर्स

    लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।

    सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।

  • 19 May 2025 7:11 PM IST

    लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ प्लेइंग-11

    Lucknow Super Giants प्लेइंग-11: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के। 

    Sunrisers Hyderabad प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा। 

  • 19 May 2025 7:02 PM IST

    हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story