gt vs csk Highlights: चेन्नई ने टेबल टॉपर GT को 83 रन से रौंदा, कॉन्वे-ब्रेविस की फिफ्टी; नूर-अंशुल को 3-3 विकेट

Chennai thrashed GT by 83 runs, Conway-Brevis fifty; Noor-Anshul took 3-3 wickets
X

चेन्नई ने GT को 83 रन से रौंदा, कॉन्वे- ब्रेविस की फिफ्टी; नूर-अंशुल को 3-3 विकेट

gt vs csk Highlights: gt vs csk Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) पर 83 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। जीत के हीरो डेवाल्ड ब्रेविस रहे।

gt vs csk Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) पर 83 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद CSK को एक अप्रत्याशित रिकॉर्ड अपने नाम करना पड़ा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान यानि 10वें स्थान पर रही।

इससे पहले CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 230/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने मात्र 23 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 57 रन ठोक दिए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रन बनाकर एक मजबूत शुरुआत दिलाई।


गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन मुश्किल भरा रहा। हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मध्य ओवरों में रन गति पर कुछ हद तक अंकुश लगाया।

जवाब में गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 147 रन पर सिमट गई, जिससे CSK ने मुकाबला 83 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ CSK ने सीजन का अंत सम्मानजनक रूप से किया, लेकिन अंक तालिका में लगातार हारों के चलते टीम अंतिम स्थान पर रही।

फ्रेंचाइज़ी और प्रशंसकों के लिए यह एक निराशाजनक सीजन रहा, लेकिन इस जीत से अगली नीलामी और सीजन के लिए टीम को कुछ आत्मविश्वास जरूर मिलेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स (IPL 2025)- मुख्य आकर्षण

  • स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • मौका: IPL 2025- लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला

बैटिंग हाइलाइट्स- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • डेवाल्ड ब्रेविस- 23 गेंदों पर 57 रन (4 चौके, 5 छक्के)। तूफानी पारी, तेजी से रन बनाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। ब्रेविस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
  • डेवोन कॉनवे- 35 गेंदों पर 52 रन (6 चौके, 2 छक्के) स्थिर शुरुआत, टीम को ठोस मंच प्रदान किया।

टीम स्कोर- 20 ओवर में 230/5

  • IPL 2025 के सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर में से एक।

बॉलिंग हाइलाइट्स- गुजरात टाइटन्स (GT)

  • प्रसिद्ध कृष्णा – 4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट।

मिडिल ओवर्स में प्रभावशाली गेंदबाजी।

गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज़ी

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की पूरी टीम 147 रन पर ऑल आउट।

कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

बॉलिंग हाइलाइट्स- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • नूर अहमद– 4 ओवर, 21 रन, 3 विकेट।
  • अंशुल कम्बोज - 2.3 ओवर, 13 रन , 3 विकेट

मिडिल ओवर्स में प्रभावशाली गेंदबाजी।

Live Updates

  • 25 May 2025 4:23 PM

    CSK का स्कोर 9 ओवर में 100 पार

    चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवर में 100 से अधिक रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल ने दूसरे विकेट के लिए 34 गेंद में 63 रन जोड़े हैं। 

  • 25 May 2025 4:22 PM

    चेन्नई ने पावरप्ले में 68 रन ठोके, एक विकेट भी गिरा

    टॉस जीतकर बैटिंग कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की थी। टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए थे। आयुष म्हात्रे 34 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा था। 


  • 25 May 2025 3:51 PM

    CSK का पहला विकेट गिरा

    चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिर गया। आयुष म्हात्रे को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर दिया है। चेन्नई का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन है। 

  • 25 May 2025 3:25 PM

    GT vs CSK Head to Head

    दोनों के बीच 7 IPL मैच खेले गए हैं। 4 में गुजरात और 3 में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली।

  • 25 May 2025 3:20 PM

    दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस में एक-एक बदलाव हुआ है। चेन्नई ने आर अश्विन के स्थान पर दीपक हुडा को मौका दिया जबकि गुजरात में पेसर कगिसो रबाडा के स्थान पर जेराल्ड कोएत्जी खेल रहे। 


  • 25 May 2025 3:16 PM

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    CSK: 1 आयुष म्हात्रे, 2 डेवोन कॉनवे, 3 उर्विल पटेल, 4 रवींद्र जड़ेजा, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 शिवम दुबे, 7 एमएस धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), 8 दीपक हुडा, 9 नूर अहमद, 10 अंशुल कंबोज, 11 खलील अहमद। 

    इम्पैक्ट सब: विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, रामकृष्ण घोष, मथीशा पथिराना और कमलेश नागरकोटी।

    GT: 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 जोस बटलर (विकेटकीपर), 3 शरफेन रदरफोर्ड, 4 एम शाहरुख खान, 5 राशिद खान, 6 गेराल्ड कोएत्ज़ी, 7 राहुल तेवतिया, 8 मोहम्मद सिराज, 9 आर साई किशोर, 10 अरशद खान, 11 एम प्रसिद्ध कृष्णा।

    इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा।

  • 25 May 2025 3:14 PM

    गुजरात टाइटंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से

    आईपीएल 2025 के आखिरी डबल हेडर का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच हो रहा। CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story