dc vs gt: एक जीत से गुजरात टाइटंस की बन जाएगी बात, कैपिटल्स के लिए अभी भी दिल्ली दूर

IPL 2025 का 61वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
dc vs gt: IPL 2025 में डबल हेडर के दूसरे मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से दिल्ली में होगा। गुजरात टाइटंस जहां यह मुक़ाबला जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बनाने को देखेगी तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी इस मैच में जीत जरूरी है।
दिल्ली कैपिटल्स के अभी 3 मैच बचे हैं और बिना किसी टीम के नतीजे पर निर्भर रहे प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए DC को तीनों ही मैच जीतने होंगे क्योंकि अभी 5 टीमें 17 या उससे अधिक पॉइंट हासिल करने की दौड़ में बनी हुई हैं। DC के 11 मुकाबलों में अभी 13 अंक हैं। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ प्लेऑफ़ में एंट्री बनाने के लिए केवल एक जीत चाहिए। दिल्ली के बाद गुजरात को अगले दो लीग मैच अपने घर अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स और CSK के ख़िलाफ़ खेलने हैं।
गिल-सुदर्शन गुजरात की सबसे बड़ी ताकत
गुजरात की सबसे बड़ी ताकत उनकी नो-रिस्क रणनीति रही है। शुभमन गिल और बी साईं सुदर्शन पारी की शुरुआत करते हैं और स्थिति के अनुसार स्कोर सेट करते हैं, ताकि उनकी मजबूत गेंदबाज़ी लाइनअप उसे डिफेंड कर सके। लगभग सभी प्लेयर्स टीम के साथ बने हुए हैं और वह दोबारा ट्रेनिंग शुरू करने वाली पहली टीमों में एक रही है।
गिल 5 हजार टी20 रन पूरे कर सकते
इस मैच में सबकी नजरें गिल पर होंगी, जो 5000 टी20 रन पूरे करने से सिर्फ 21 रन दूर हैं। अगर वो ऐसा करते हैं तो वह केएल राहुल (143 पारियां) के बाद भारत के दूसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन जाएंगे इस मुकाम तक पहुंचने वाले।
वहीं, दिल्ली को बड़ा झटका मिचेल स्टार्क की गैरहाजिरी से लगा है। वह पहले एक मैच को बचा चुके हैं और उनकी ‘बिग मैच’ उपस्थिति किसी भी टीम के लिए कीमती होती है। उनकी जगह बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को लाया गया है, लेकिन वो भी मैच से महज़ 24 घंटे पहले शारजाह में टी20 मैच खेलकर आए हैं, इसलिए खेलने की संभावना कम है।
दिल्ली के लिए एक और चिंता है बल्लेबाजी। कोलकाता के खिलाफ 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद टीम बिखर गई थी। पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 133 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। कुलदीप यादव अब तक हर मैच में विकेट लेते आए हैं, लेकिन पिछले तीन मैचों से वह खाली हाथ लौटे हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएत्ज़ी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर।
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, मोहित शर्मा/मुकेश कुमार।
कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
दिल्ली की पिच पर स्पिनरों को खास मदद मिल रही। चार में से तीन मुकाबलों में स्कोर 185 के पार गया है। रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिससे खिलाड़ियों की फिटनेस की परीक्षा होगी।
