ipl playoff: आईपीएल का बाकी मैचों का शेड्यूल जारी, जानें 7 टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए क्या करना होगा?

ipl playoff: आईपीएल का बाकी मैचों का शेड्यूल जारी, जानें 7 टीमों को क्वालिफिकेशन के लिए क्या करना होगा?
X
ipl playoff qualification scenario: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों का शेड्यूल जारी कर दिया। अब 3 जून को फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद फैंस के मन में ये सवाल होगा कि सात टीमें कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती।

ipl playoff qualification scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया। अब लीग की शुरुआत 17 मई से होगी जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से 57 मुकाबले बाद भी आईपीएल को बीच में स्थगित करना पड़ा था। अब जबकि नया शेड्यूल जारी हो गया तो फैंस के मन में ये सवाल होगा कि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए सातों टीमों को क्या करना होगा।

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले दो स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों टीमों ने अबतक 11-11 मैच खेले हैं और 8 जीत के साथ टॉप-2 में शामिल हैं। गुजरात का नेट रन रेट बेहतर है, इसलिए GT पहले और RCB दूसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है।

तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है। PBKS ने 11 मैच में 7 जीते हैं और उसके 15 अंक हैं। पंजाब को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक और मैच जीतना जरूरी है। इससे उसकी बात बन जाएगी।

मुंबई इंडियंस (12 मैचों में 14 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (11 मैचों में 13 अंक) चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर में हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों टीमें एक ऐसे मैच में आमने-सामने होंगी जो प्लेऑफ की दौड़ को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। MI के पास सिर्फ़ 2 मैच बचे हैं, जबकि DC के तीन मैच बाकी हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (11 मैचों में 10 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (12 मैचों में 11 अंक) दौड़ में बने हुए हैं, लेकिन बस थोड़ा ही। दोनों टीमों को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि दूसरे नतीजे उनके पक्ष में आएंगे।

IPL 2025 POINTS TABLE

Team

Match

Won

Lost

Points

NRR

GT118316०.793
RCB118316०.482
PBKS117415०.376
MI1275141.156
DC1164130.362
KKR1256110.193
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR12396-0.718
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story