IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? दिन हो गया तय

India's test squad for west indies series
Indias squad for west indies: एशिया कप के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ की टेस्ट सीरीज़ की मेज़बानी करेगी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को मीडिया को बताया कि आगामी 2 टेस्ट की सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा अगले 2 से तीन दिनों में कर दी जाएगी।
सैकिया ने रविवार को बीसीसीआई मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को किया जाएगा। सेलेक्शन मीटिंग ऑनलाइन होगी।'
2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शुरू होगी
पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज़ नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज़ को 2-2 से ड्रॉ कराया था।
वेस्टइंडीज मजबूत टीम के साथ सीरीज में उतरेगा
वेस्टइंडीज ने अनुभवी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाज़े की वापसी से अपनी टीम को मज़बूत किया है जबकि बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। मुख्य कोच डैरन सैमी ने बताया कि चंद्रपॉल को शामिल करने का उद्देश्य शीर्ष क्रम को मज़बूत करना है, जिसने हाल ही में संघर्ष किया है, जबकि अथानाज़े को स्पिन के ख़िलाफ़ उनकी सिद्ध क्षमता के लिए चुना गया है।
चंद्रपॉल से होंगी वेस्टइंडीज को बड़ी उम्मीद
सैमी ने कहा, 'चंद्रपॉल की वापसी से हाल के संघर्षों को देखते हुए शीर्ष क्रम में हमारी किस्मत बदलने में मदद मिलेगी। एलिक अथानाज़े को स्पिन गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ उनकी मज़बूती और गुणों के लिए टीम में शामिल किया गया है।'
पियरे को दूसरे स्पिनर के रूप में चुना गया है क्योंकि स्पिन गेंदबाज़ी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की उम्मीद है। इस बीच, साथी बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को कार्यभार संभालने और व्यस्त सीमित ओवरों के कैलेंडर, जिसमें फरवरी-मार्च में होने वाला आगामी टी20 विश्व कप भी शामिल है, की तैयारी के लिए आराम दिया गया है।
टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज़ वेस्टइंडीज़ को चौथे स्थान पर काबिज़ भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।
