Irfan Pathan: सीनियर खिलाड़ी ने पकड़ ली थी इरफान पठान की कॉलर, ऑलराउंडर ने सुनाया पूरा किस्सा

irfan pathan latest interview
X

इरफान पठान की एक सीनियर खिलाड़ी ने कॉलर पकड़ ली थी। इसका किस्सा उन्होंने सुनाया है।

इरफ़ान पठान ने हालिया इंटरव्यू में करियार का बड़ा राज खोला। उन्होंने बताया कि एक बार एक सीनियर खिलाड़ी उनसे नाराज हो गया था। नाराज़गी का कारण था इरफ़ान को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना।

Irfan Pathan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी और पावर हिटिंग के लिए मशहूर रहे हैं। गेंद और बल्ले से मैच का रुख मोड़ने की काबिलियत रखने वाले इरफान ने कई नाजुक मौकों पर मैच पलटते हुए भारत को जीत दिलाई। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर का एक ऐसा राज खोला, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

पठान की एक सीनियर खिलाड़ी ने कॉलर पकड़ी थी

इरफ़ान ने बताया कि अपने शुरुआती दिनों में उन्हें एक बार बल्लेबाजी के लिए नंबर-3 पर भेजा गया था। टीम के एक सीनियर खिलाड़ी को यह फैसला बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने नाराज़गी जताते हुए यहां तक कि उनके साथ शारीरिक तौर पर भी गुस्सा दिखाया।

इरफ़ान ने बिना नाम लिए कहा, ‘मैं उस वक्त बहुत जूनियर था इसलिए कुछ नहीं कहा। वह खिलाड़ी सोचता था कि वह मुझसे बेहतर बल्लेबाज है। उसने कहा कि ये मेरे से ऊपर क्यों खेलने जा रहा है?’

उन्होंने आगे बताया कि उस खिलाड़ी ने नाराज़गी में उनकी जर्सी भी खींची थी। हालांकि इरफ़ान ने साफ किया कि यह बड़ा खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ कर दूं कि वह खिलाड़ी न राहुल द्रविड़ थे, न सौरव गांगुली, न वीरेंद्र सहवाग, न वीवीएस लक्ष्मण और न ही सचिन तेंदुलकर।’

इरफ़ान ने यह भी कहा कि उस मैच में कप्तान ने उस सीनियर खिलाड़ी की बात मानी और उसे ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा, लेकिन वह जल्दी ही आउट हो गया। वहीं उन्होंने गांगुली की तारीफ़ करते हुए कहा, ‘दादा (गांगुली) तो हमेशा दूसरों के लिए अपनी पोज़ीशन छोड़ देते थे।’

यह खुलासा इरफ़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट में न तो कोई स्थायी दोस्ती होती है और न ही स्थायी दुश्मनी। इरफ़ान का यह बयान क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का बड़ा मुद्दा बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने भले ही नाम नहीं लिया, लेकिन यह जानने की जिज्ञासा हर किसी में है कि आखिर वह सीनियर खिलाड़ी कौन था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story