India's Predicted XI vs Pakistan: भारतीय टीम में होंगे 2 बदलाव, एक खिलाड़ी पर लटकी तलवार, जानें कैसी होगी प्लेइंग-11

Indias Playing xi vs pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11
India's Predicted XI vs Pakistan: एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें इससे पहले 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं, जहां भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच के बाद सूर्याकुमार यादव द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करने पर विवाद भी खड़ा हुआ था। अब एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ने को तैयार हैं और सबकी नजरें भारत की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं।
भारत ने पिछले मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया था। इस मैच में टीम ने प्लेइंग-11 में कई बदलाव किए थे। कप्तान सूर्याकुमार यादव खुद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे और बाकी बल्लेबाजों को अपने से आगे भेजा था। भारत ने 188/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने 167/4 रन तक लड़ाई लड़ी।
इस मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया था जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला। लेकिन दोनों गेंदबाज महंगे साबित हुए और सिर्फ एक-एक विकेट ही निकाल पाए।
संजू सैमसन की पारी रही अहम
संजू सैमसन को इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने 45 गेंदों पर 56 रन ठोके। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उम्मीद है कि सूर्याकुमार यादव वापसी करते हुए नंबर-3 पर उतरेंगे और सैमसन को फिर से नंबर-5 पर भेजा जाएगा।
अक्षर पटेल की फिटनेस पर संशय
टीम की सबसे बड़ी चिंता ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर है। ओमान के खिलाफ मैच में कैच पकड़ने की कोशिश में उनका सिर जमीन से टकरा गया था। टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक उनकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। अगर अक्षर नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप या हर्षित में से किसी एक को फिर मौका मिल सकता।
बुमराह और चक्रवर्ती की वापसी तय
पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही। इनके आने से गेंदबाजी अटैक मजबूत होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
