India Playing XI 5th Test: एक नहीं..भारत के पास होंगे 2 ट्रंप कार्ड, ओवल में शुभमन गिल बस चल दें ये चाल

indias playing xi for 5th oval test: भारत आखिरी टेस्ट में किस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकता।
India Likely Playing XI 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में 31 जुलाई (गुरुवार) से खेला जाएगा। मैनचेस्टर में भारत ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराकर भारत ने सीरीज को जिंदा रखा है। ऐसे में पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में कई बदलाव तय है। कुछ मजबूरी में तो कुछ रणनीतिक तौर पर होंगे। ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे तो उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल का खेलना पक्का है। बल्लेबाजी में तो बदलाव कम नजर आ रहे। लेकिन, गेंदबाजी में पक्के तौर पर बदलाव होते दिख रहे।
सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की आखिरी टेस्ट में हिस्सेदारी को लेकर है। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जब हेड कोच गौतम गंभीर से बुमराह के पांचवें टेस्ट में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये साफ कर दिया था कि बुमराह पांचवें टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं। मगर वो इस मैच में उतरेंगे या नहीं, इस पर फैसला बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए लिया जाएगा।
वह सीरीज़ में पहले ही 119.4 ओवर फेंक चुके हैं, जिसमें मैनचेस्टर में 33 ओवर शामिल हैं। अच्छी बात ये रही कि बुमराह को दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी तो उन्हें रेस्ट के लिए अतिरिक्त समय मिला।
कुलदीप को आखिरी टेस्ट में मौका मिल सकता
समझा जा रहा है बुमराह के लिए वाइल्डकार्ड तरीका अपनाया जा सकता, और टीम प्रबंधन इस मैच के लिए विकेट लेने के विकल्पों को और मज़बूत कर सकता। इसका मतलब है कि कलुदीप यादव को मौका मिल सकता है। वो अबतक एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं और अब उनका इंतजार ओवल में खत्म हो जाए। इस बार इंग्लैंड में बारिश कम हुई है और ज्यादातर विकेट सूखे रहे हैं और स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही। ऐसे में कुलदीप ओवल में गेमचेंजर साबित हो सकते।
ओवल में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती
वैसे भी ओवल का विकेट पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहा है, और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच से अतिरिक्त उछाल मिलने की उम्मीद है। पिछले 10 सालों में ओवल में स्पिनरों का औसत 10 मैचों में 27.72 रहा, जो इंग्लैंड के किसी भी मैदान (कम से कम 5 टेस्ट) पर सर्वश्रेष्ठ है, और उन्होंने 80 विकेट लिए हैं। यानी ओवल में स्पिन गेंदबाज खेल में हमेशा रहते हैं। ऐसे में कुलदीप को मौका देना आंकड़ों के लिहाज से भी सही नजर आ रहा।
बुमराह नहीं खेले तो आकाश दीप उतर सकते
मोहम्मद सिराज और आकाशदीप का ओवल टेस्ट में खेलना तय है और तीसरे गेंदबाज़ के रूप में बुमराह या अर्शदीप या प्रसिद्ध कृष्णा में से कोई एक हो सकता है क्योंकि अंशुल कंबोज के फीके डेब्यू के बाद अपनी जगह बरकरार रखने की संभावना बहुत कम है। इससे थिंक टैंक के सामने फिर से वही सवाल खड़ा हो गया कि शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी या कुलदीप के विकेट?
हालांकि, इस बार पूरी तरह से एकमत होने का फैसला हो सकता है क्योंकि सीरीज़ अभी भी रोमांचक है और ठाकुर का कम इस्तेमाल साफ़ तौर पर दिखाता है कि गेंदबाज़ी में उनकी क्षमताओं पर बहुत कम भरोसा है। सीरीज़ की शुरुआत से ही कुलदीप को लेकर काफी चर्चा हो रही है और इस अहम मुकाबले में लंबा इंतज़ार आखिरकार खत्म हो सकता है।
अगर बुमराह आखिरी टेस्ट खेलते हैं तो भारत के पास प्लेइंग इलेवन में एक नहीं, बल्कि दो एक्स-फैक्टर होंगे और यह ओल्ड ट्रैफर्ड में लड़खड़ाती दिख रही विपक्षी टीम के लिए एक बहुत ही मज़बूत संकेत होगा। अगर बुमराह ओवल में नहीं खेलने का फैसला करते हैं, तो अर्शदीप सिंह, जो पिछले दो मैचों के लिए हमेशा से तैयार थे, को अंतिम एकादश में शामिल करना कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
