India Playing XI for 3rd Test: बुमराह आएंगे...प्रसिद्ध जाएंगे, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव पक्के! एक ऑलराउंडर की होगी एंट्री

Indias Playing xi lords test
X

India's Playing xi lords test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 में 2 बदलाव हो सकते। 

India's Playing XI for 3rd Lords test: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद लॉर्ड्स में 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव तय है। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी।

India's Playing XI for 3rd Lords test: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 1-1 से बराबर हुई। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाएगा। पिछले टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। बिना जसप्रीत बुमराह के भी एजबेस्टन में मिली जीत से पेस बैट्री की जमकर तारीफ हो रही। खासतौर पर आकाश दीप ने दूसरी पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की, अब उनकी बाकी बचे तीनों टेस्ट में प्लेइंग-11 में जगह पक्की हो गई है।

अब सवाल है कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग-11 में लौटेंगे तो किस गेंदबाज को बाहर बैठना होगा। तो इसका जवाब है प्रसिद्ध कृष्णा। पिछले टेस्ट में भी कृष्णा फीके रहे। उन्होंने पूरे मैच में 111 रन देकर 1 विकेट लिया था और हेडिंग्ले में तो कृष्णा काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनका बाहर बैठना पक्का है। जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी लॉर्ड्स में नजर आएगी।

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं होगा

बैटिंग ऑर्डर में भी बहुत छेड़छाड़ होता नहीं दिख रहा। बतौर ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का खेलना पक्का है। नंबर-3 पर करुण नायर को एक मौका और दिया जा सकता है। पिछले टेस्ट में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बावजूद उम्मीद है कि करुण तीन नंबर पर खेलेंगे। वहीं, चार और पांच नंबर पर कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत खेलेंगे।

नीतीश की जगह शार्दुल खेल सकते

ऑलराउंडर के स्पॉट में जरूर बदलाव हो सकता है। पिछले टेस्ट में नीतीश रेड्डी खेले थे। उन्होंने 6 ओवर ही गेंदबाजी की और दोनों पारी मिलाकर 2 रन बनाए। ऐसे में नीतीश की जगह शार्दुल ठाकुर खेल सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर को भी एक मौका दिया जा सकता है। अगर टीम इंडिया स्पेशलिस्ट स्पिनर के लिए जाती है तो फिर कुलदीप यादव टीम में आ सकते हैं। हालांकि, लॉर्ड्स की विकेट हमेशा से तेज गेंदबाजों की मददगार रही है। यहां स्विंग और सीम दोनों मूवमेंट मिलता है।

लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों का हमेशा दबदबा रहता

पिछला मुकाबला लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया था। चारों पारियों में एक बार भी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ था और पूरे मैच में 31 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे। ऐसे में भारतीय टीम भी अतिरिक्त पेसर के साथ जा सकती है। ऐसे में नीतीश रेड्डी के स्थान पर शार्दुल को मौका मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी/शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story