IND vs WI Test: 2 खाली स्लॉट, गंभीर किसका काटेंगे टिकट? प्लेइंग-11 की बड़ी टेंशन

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाना है। चोट और बीमारी को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम की प्लेइंग-11 लगभग तय मानी जा रही। लेकिन दो खिलाड़ियों की जगहों पर फैसला पिच और हालात पर निर्भर करेगा। अहमदाबाद की पिच पर घास की मौजूदगी ने चयन को उलझा दिया है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगभग पक्के हैं। लेकिन बाकी बचे 2 खिलाड़ी कौन होंगे, ये आखिरी वक्त पर ही साफ होगा।
स्पिन कॉम्बिनेशन पर दुविधा
पिछले कुछ सालों में भारत ने घरेलू टेस्ट में तीन स्पिनर्स को लगभग डिफॉल्ट विकल्प बनाया है। लेकिन इस बार घास वाली पिच के चलते दो स्पिनर्स पर ही भरोसा किया जा सकता। इनमें रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का खेलना तय माना जा रहा। दोनों बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और अलग-अलग तरह की स्पिन डालते हैं।
अगर तीसरे स्पिनर की जगह मिली तो कुलदीप यादव को बढ़त मिल सकती है। उनकी चाइनामैन गेंदबाजी टीम को अलग विकल्प देती है। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ साबित किया था कि मदद न मिलने पर भी लगातार विकेट निकाल सकते हैं। वहीं, अक्षर पटेल की अहमदाबाद पिच पर रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह यहां तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। साथ ही उनका बैटिंग कॉन्ट्रिब्यूशन भी टीम के लिए अहम हो सकता।
तीसरे तेज गेंदबाज पर सवाल
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है। अब सवाल यह है कि क्या टीम तीसरे तेज गेंदबाज को उतारेगी? इस रेस में प्रसिद्ध कृष्णा आगे दिख रहे हैं। उन्होंने नेट्स पर अच्छी लय दिखाई और अहमदाबाद की रेड-सॉयल पिच पर बाउंस का फायदा उठा सकते हैं। उनका यहां का वनडे और टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
दूसरा विकल्प नीतीश कुमार रेड्डी हैं। अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो उनका रोल बल्लेबाजी और पार्ट-टाइम तेज गेंदबाजी दोनों का होगा। रेड्डी को शामिल करने पर टीम देवदत्त पडिक्कल को भी एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर सोच सकती।
कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द
भारतीय टीम के पास चार ऑलराउंडर (जडेजा, वॉशिंगटन, अक्षर और रेड्डी) होने से कई तरह के कॉम्बिनेशन बन रहे। यही वजह है कि अंतिम इलेवन तय करना मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगा। अहमदाबाद की पिच पर अगर मैच तक घास बरकरार रहती है तो प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री लगभग तय हो जाएगी, लेकिन अगर स्पिनर्स को मदद मिली तो कुलदीप या अक्षर में से कोई एक मौका पा सकता है।
कुल मिलाकर, टीम इंडिया के पास विकल्पों की भरमार है और यही चयन को सबसे मुश्किल बना रहा।
भारत की संभावित प्लेइंग11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
