India vs England: बुमराह के बिना कैसी होगी टीम इंडिया? दूसरे टेस्ट में जीत के लिए किन 11 खिलाड़ियों पर लगाना चाहिए दांव

India’s strongest XI for 2nd England Test without Jasprit Bumrah
India's Playing XI 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता। पहला टेस्ट हारने के बाद भारत को वापसी की दरकार है लेकिन उसके सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट से बाहर होने की खबरें तेज हो गई हैं।
बुमराह ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट झटके थे। वो इकलौते भारतीय गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को परेशान किया। हालांकि दूसरी पारी में वो विकेट से चूके लेकिन रन भी नहीं लुटाए। अब वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।
बुमराह नहीं खेले तो कौन टीम में आ सकता?
अगर बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोहम्मद सिराज ही तेज गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके साथ कौन से 2 गेंदबाज खेलेंगे, इसे चुनना एवरेस्ट चढ़ने से कम नहीं होगा। क्योंकि पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 20 ओवर में 6 से अधिक की इकोनॉमी रेट से 128 रन दिए थे। दूसरी पारी में भी प्रसिद्ध का हाल बुरा रहा। उन्होंने 15 ओवर में 92 रन लुटाए और 2 विकेट लिए। ऐसे में प्रसिद्ध को प्लेइंग-11 में रखने का फैसला काफी सोच समझकर करना होगा।
अब सवाल है कि प्रसिद्ध नहीं तो कौन? आकाश दीप उनकी जगह ले सकते हैं। आकाश के पास भी ज्यादा अनुभव नहीं है। लेकिन, वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आकाशदीप ने 7 टेस्ट में 15 विकेट लिए हैं। आकाश ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ही रांची में टेस्ट डेब्यू किया था। वो सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। अच्छी बात ये है कि आकाशदीप नई और पुरानी दोनों गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
बुमराह के स्थान पर अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं। अर्शदीप को टेस्ट डेब्यू का इंतजार हैं लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अर्शदीप के पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव है। अर्शदीप बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और वो इंग्लिश कंडीशन का फायदा उठाना जानते हैं। वो गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। लेकिन, उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में अबतक आजमाया नहीं गया है। वो इस फॉर्मेट में कितनी लंबी गेंदबाजी कर सकते हैं ये भी नहीं पता है लेकिन उनपर दांव खेला जा सकता है।
कुलदीप को मिल सकता है मौका
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने 6 और 10 ओवर ही डाले थे और बल्ले से भी खास योगदान नहीं दिया था। ऐसे में टीम इंडिया एक ऑलराउंडर की बजाय एक स्पेशलिस्ट स्पिनर- कुलदीप यादव को मौका दे सकती। ये टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज़ से भी अहम होगा क्योंकि इंग्लैंड की पिच पर 3 तेज़ गेंदबाज़ों के साथ एक कलाई के स्पिनर की भूमिका निर्णायक हो सकती। एजबेस्टन में विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी चर्चा में है लेकिन बल्लेबाज़ी यूनिट ने हेडिंग्ले टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया था, ऐसे में बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर की ज़रूरत कम महसूस हो रही।
भारत की संभावित XI (अगर बुमराह नहीं खेले): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।