Asia cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज दोपहर 1.30 बजे, कहां देख सकेंगे फ्री स्ट्रीमिंग?

Indias Asia Cup 2025 squad announcement Live telecast
X

India's Asia Cup 2025 squad announcement Live: एशिया कप के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान।

Asia cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होगा। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का घोषणा करेंगे।

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के ऐलान का इंतजार खत्म हो रहा। मंगलवार दोपहर मुंबई में 1.30 बजे टीम का ऐलान होगा। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे। इस दौरान भारतीय कप्तान भी मौजूद रहेंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क इस ऐलान का सीधा प्रसारण करेगा जबकि जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसे मुफ्त स्ट्रीम किया जा सकेगा।

सबसे बड़ी चर्चा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की वापसी को लेकर है। गिल ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट टीम के कप्तान भी बने, लेकिन वह लंबे समय से टी20 सेटअप से बाहर हैं। सवाल ये है कि क्या सेलेक्टर्स उन्हें मौका देंगे? और अगर टीम में जगह मिली, तो क्या वे डगआउट में बैठने को तैयार होंगे, क्योंकि ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा है।

किसे मिल सकता है मौका?

टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभालेंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार तेज गेंदबाज मौजूद रहेंगे, वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चयनकर्ताओं की नजर में हैं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों से भी बड़े योगदान की उम्मीद होगी। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों के नाम पर चर्चा है।

कब और कहां देखें टीम का ऐलान Live

टीम इंडिया का स्क्वॉड ऐलान दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। जियोहॉटस्टार पर यह फ्री स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी, लेकिन दर्शकों को अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।

भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर/रियान पराग।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story