IND vs AUS: भारत को लगा दोहरा झटका, पहले ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाई फिर आईसीसी ने सुना दी सजा

india women team fined for slow over rate
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया। 

IND vs AUS Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती मान ली

india women vs australia women: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में टीम इंडिया को हार के साथ-साथ जुर्माना भी झेलना पड़ा। दिल्ली में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को 43 रनों से हार मिली और इसी मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से टीम पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर पूरे नहीं कर पाया। समय भत्ते की गणना करने के बाद भी टीम इंडिया 2 ओवर पीछे रह गई। इस पर एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की सदस्य जीएस लक्ष्मी ने यह कार्रवाई की।

भारत पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, अगर कोई टीम तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती तो हर ओवर की कमी पर खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगता। इसी नियम के तहत भारत की महिला टीम पर 10 फीसदी का जुर्माना ठोका गया। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और सजा मान ली। इस कारण किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 400 प्लस रन बनाए थे

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने शतकीय पारी खेली, वहीं भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने भी शानदार सेंचुरी जड़ी। लेकिन अंत में भारतीय टीम 43 रन पीछे रह गई। इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।

वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी

यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे था और अब दोनों टीमें सीधे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में उतरेंगी। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित कर रहे। भारत का पहला मुकाबला 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story