IND vs IND A: टीम इंडिया ने भी दी विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

team india tribute
X

team india tribute: टीम इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। 

IND vs IND A Intra squad: टीम इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इंग्लैंड में अभ्यास मैच से पहले मौन रखा गया और काली पट्टी पहनी गई।

टीम इंडिया ने अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के शिकार लोगों को याद करते हुए इंग्लैंड में खेले जा रहे अपने इंट्रा-स्क्वाड मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा WTC Final खेल रहे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी मैच में काली पट्टी पहनकर खेलने उतरे। बता दें कि एक दिन पहले अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गई थी और इसमें एक को छोड़कर सभी 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। इस हादसे से पूरी दुनिया दुखी है।

इस बीच, शुक्रवार (13 जून) को इंग्लैंड के बेकनहम स्थित केंट क्रिकेट ग्राउंड पर जब भारतीय टीम अपने चार दिवसीय अभ्यास मैच के लिए मैदान में उतरी, तो उससे पहले सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने एक साथ मिलकर मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

बीसीसीआई ने भी एक्स पर एक भावुक मैसेज शेयर किया है, 'बेकनहम में चल रहे इंट्रा-स्क्वाड गेम में शामिल खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ काली पट्टी पहन रहे। आज एक मिनट का मौन भी रखा गया, ताकि अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी जा सके। यह उनके प्रति सम्मान और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता का प्रतीक है।'

यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ से पहले इकलौता वार्म-अप गेम है। हालांकि, यह एक मैच बंद दरवाजे के पीछे हो रहा और इसे न तो टीवी पर दिखाया जा रहा है, न ही किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा। यहां तक कि ग्राउंड में कैमरों की भी अनुमति नहीं है।

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इससे पहले खिलाड़ी खुद को हालात के अनुसार ढालने के लिए इस अभ्यास मैच में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इससे पहले टीम ने जिस संवेदनशीलता और एकजुटता का प्रदर्शन किया, उसने दिल जीत लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story