ind vs eng women: स्मृति मंधाना की साथी पर चला ICC का डंडा, इंग्लैंड की पूरी टीम को भी मिली सजा

Pratika rawal fined: भारतीय ओपनर प्रतिका रावल पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।
Pratika Rawal Fined: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन की दोषी पाई गईं और उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया।
प्रतिका पर थोड़े समय के अंतराल में हुई दो अलग-अलग घटनाओं के लिए जुर्माना लगाया गया। पहले वनडे में भारतीय पारी के 18वें ओवर में, सिंगल लेते समय उन्होंने गेंदबाज़ लॉरेन फाइलर के साथ फिजिकल कॉन्टैक्ट बनाया, जिससे बचा जा सकता था। अगले ही ओवर में आउट होने के बाद, ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा ही किया था। इसके अलावा, रावल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। ये 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध था।
इस बीच, इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया क्योंकि निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड लक्ष्य से एक ओवर कम फेंका था। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जोकि न्यूनतम ओवर रेट से जुड़े अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर तय समय में अपनी टीम द्वारा कम फेंके गए हर ओवर के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
रावल और इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मैच रेफरी सारा बार्टलेट द्वारा लगाए गए अपने-अपने दंड को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में कांटे का मुकाबला हुआ था। आखिर में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। सोफिया डंकले के 83 रन और एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स के धैर्यपूर्ण अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड ने 258/6 का स्कोर बनाया था। भारत एक समय 124/4 के स्कोर पर मुश्किल में था लेकिन दीप्ति शर्मा (62*) की पारी - जिन्हें जेमिमा रोड्रिग्स (48), ऋचा घोष (10) और अमनजोत कौर (20*) का अच्छा साथ मिला, ने मेहमान टीम को जीत दिलाई।
