ind vs pak: भारतीय खिलाड़ियों की होगी पेशी, कैच टपकाने पर कोच ने भेजा ई-मेल, सूर्यकुमार ने भी लगाई क्लास

indian cricket team drop catches vs pakistan
X

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी कैच छोड़े। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में कैच छोड़ने वाले प्लेयर्स से फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ई-मेल भेजा है और खिलाड़ियों से ड्रॉप कैच को लेकर सवाल-जवाब होंगे।

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच में भारत की फील्डिंग भले ही कमजोर दिखी लेकिन शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जिन खिलाड़ियों के हाथ से कैच छूटे, उन्हें फील्डिंग कोच टी दिलीप के ऑफिस में हाजिर होना होगा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की शुरुआत दमदार रही और साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद) और सैम अयूब (21 रन) ने 72 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मोहम्मद नवाज़ (21) और फहीम अशरफ (20 नाबाद, 8 गेंद) की तेज पारियों से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय फील्डर्स ने 4 कैच छोड़े

मैच के दौरान भारतीय फील्डरों ने कई आसान कैच छोड़े। कुलदीप यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से मौके छूटे, जिसकी वजह से पाकिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिला। इसी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने हंसते हुए कहा कि फील्डिंग कोच ने उन लड़कों को मेल किया है जिनके हाथ बटर फिंगर्स थे, उन्हें ऑफिस में बुलाया है। लेकिन ये खेल का हिस्सा है। अच्छा है कि ये गलती पहले मैच में हुई, आगे और अहम मुकाबले हैं।

गिल-अभिषेक ने अच्छी बल्लेबाजी की

भारत की बल्लेबाजी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का कमाल देखने लायक रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन जड़े, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा (30 नाबाद) और हार्दिक पंड्या (7 नाबाद) ने भारत को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि जीत की कुंजी ओवर 7 से 15 के बीच समझदारी से बल्लेबाजी करना रहा। उन्होंने शिवम दुबे के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हमारी गेंदबाजी बदली। दुबे की गेंदबाजी टर्निंग प्वॉइंट रही। वो चार ओवर डालकर खुश थे और प्लान्स पर टिके रहे।

इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में मजबूत कदम रख दिया। मैच का सबसे बड़ा हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story