IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अचानक बदलाव, तीसरे वनडे का वेन्यू बदला

India women vs australia women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 2026 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में बदलाव हुआ है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला तीसरा वनडे अब जंक्शन ओवल, मेलबर्न से हटाकर होबार्ट में कराया जाएगा। यह मैच 1 मार्च, 2026 को खेला जाना है। असल में यह जंक्शन ओवल का पहला डे-नाइट इंटरनेशनल मैच होना था लेकिन फ्लडलाइट्स लगाने में देरी और स्टेडियम में दर्शकों की पहुंच से जुड़ी समस्याओं के कारण इसे तस्मानिया शिफ्ट करना पड़ा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि फ्लडलाइट इंस्टॉलेशन का काम तय समय पर पूरा नहीं होता दिख रहा। इसके साथ ही मैदान के आसपास चल रहे काम से दर्शकों की आवाजाही पर भी असर पड़ सकता है। चूंकि सीरीज का शेड्यूल बहुत टाइट है और दूसरे और तीसरे वनडे के बीच सिर्फ एक दिन का गैप है। इसलिए मैच को डे गेम में बदलना भी संभव नहीं था। वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी इस दौरान रेनोवेशन के चलते उपलब्ध नहीं होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट ऑपरेशंस और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा, 'हमें निराशा है कि मैच को जंक्शन ओवल से हटाना पड़ा और इस सीजन मेलबर्न में कोई महिला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं होगा। हम उम्मीद कर रहे थे कि लाइट्स समय पर लग जाएंगी और हम यहां पहला इंटरनेशनल नाइट मैच देखेंगे।'
होबार्ट को लगातार वनडे
अब होबार्ट में लगातार दो वनडे खेले जाएंगे, जिससे तस्मानियाई दर्शकों को बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं, जंक्शन ओवल पर घरेलू क्रिकेट और वीमेंस बिग बैश लीग के मैच पहले की तरह दिन में ही खेले जाएंगे।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में बदलाव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज है, जिसमें पहले तीन टी20 मैच होंगे। इसके बाद तीन वनडे और अंत में पर्थ के WACA ग्राउंड पर एक डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा।
इस बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का घरेलू सीजन फरवरी और मार्च में आयोजित हो रहा। इसकी वजह यह है कि वीमेंस प्रीमियर लीग जनवरी में खेली जानी है और अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप होगा। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अपने घरेलू मैदानों पर एक साल से भी ज्यादा समय बाद उतरेगी।
टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि स्कूल हॉलिडे पीरियड में मैच न होना थोड़ा खलता है लेकिन इसका फायदा यह है कि क्रिकेट सीजन लंबा खिंच जाता है। पिछले साल भी ऐशेज के बाद इस तरह के मुकाबले हुए थे और मुझे लगा कि यह फैंस के लिए अच्छा रहा। उम्मीद है इस बार भी पुरुष ऐशेज के बाद ऐसा ही उत्साह रहेगा।
