Womens World cup: BCCI ने विश्व कप जीतने का बनाया प्लान, जहां खेले सबसे कम मैच वहीं होगी ट्रेनिंग

India women cricket team training camp
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप विशाखापट्टनम में लगेगा। 

India Women cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप की तैयारी के लिहाज से विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग कैंप लगेगा।

India Women cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप की तैयारी का आगाज 25 अगस्त से वाइजैग में एक हफ्ते के स्किल बेस्ड कंडिशनिंग कैंप से करेगी। यह कैंप टीम की विश्व कप तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा। खास बात यह है कि टीम की मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और स्नेह राणा ने पहले यहां खेला है, वो भी साल 2014 में।

भारत को आगामी विश्व कप में विशाखापट्टनम में दो बड़े मुकाबले खेलने हैं। इसमें एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 अक्टूबर को और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्टूबर को। यही वजह है कि टीम को इस मैदान की पिच और हालात से वाकिफ कराने के लिए यहां कैंप का आयोजन किया गया।

विशाखापट्टनम में भारत का कैंप लगेगा

विशाखापट्टनम, गुवाहाटी और इंदौर जैसे वेन्यू पर भारतीय महिला टीम का अनुभव बेहद सीमित है। इसे लेकर पहले से चर्चा रही है कि इन अपरिचित मैदानों पर खिलाड़ियों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। हालांकि, नवी मुंबई को बेंगलुरु के स्थान पर विश्व कप के मुकाबले के लिए शामिल करना खिलाड़ियों के लिए राहत भरा फैसला है। क्योंकि हाल के सालों में भारत ने यहां काफी मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच भी यहां हुए हैं।

क्यों बदला गया बेंगलुरु का प्लान?

मूल रूप से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी ट्रेनिंग सेशन बेंगलुरु में होने वाले थे लेकिन कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच कराने के लिए पुलिस अनुमति नहीं मिल पाई। इसके चलते कैंप को विशाखापट्टनम शिफ्ट करना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप का शेड्यूल

कैंप में वर्ल्ड कप स्क्वॉड की सभी खिलाड़ी, रिजर्व खिलाड़ी और इंडिया-ए टीम शामिल होंगी, जिसे वॉर्म-अप मुकाबलों के लिए चुना गया है। कैंप खत्म दो दिन-रात के इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैचों से होगा। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलने 16 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद भारतीय टीम बेंगलुरु लौटेगी, जहां वह दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी। इसमें पहला 25 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ और दूसरा 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ भारत अपना विश्व कप का पहला मैच खेलेगा।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story