ind w vs sl w: स्मृति मंधाना का शतक...स्नेह राणा का 'चौका', श्रीलंका को हराकर भारत ने जीती ट्राई सीरीज

ind w vs sl w: स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड शतक और स्नेह राणा के 4 विकेट की बदौलत भारत ने कोलंबो में खेली गई ट्राई सीरीज के फ़ाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराकर सीरीज़ पर कब्जा जमाया। मंधाना की शतक के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बाद में स्नेह और अमनजोत कौर ने अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंका को 245 रन पर ऑल आउट कर दिया।
इससे पहले, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ओपनर मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले 10 ओवर यह पक्का किया कि भारत का विकेट नहीं गिरे। दोनों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी थी लेकिन जब भारत का स्कोर 70 रन था तो प्रतिका आट हो गईं। इसके बाद मंधाना और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप हुई।
इस बीच मंधाना ने अपना शतक पूरा किया और तेज़ी से रन बनाते हुए दिखी। हालांकि 116 रन पर मंधाना आउट हो गईं। उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए। मंधना के आउट होने के बाद देओल, हरमनप्रीत और जेमिम रोड्रिग्स ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और भारत को 300 रन के पार पहुंचा दिया।
342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही और तेज़ गेंदबाज़ अमनजोत कौर ने पहले ही ओवर मे ओपनर हसिनी परेरा को आउट कर दिया। इसके बाद विष्मी गुणारत्ने और चमारी अट्टापट्टू के बीच 68 रन की साझेदारी हुई लेकिन अमनजोत ने गुणारत्ने को भी आउट करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया।
इसके बाद अट्टापट्टू की निलाक्षी डिसिल्वा के साथ थोड़ी साझेदारी बनी लेकिन राणा ने आते ही अर्धशतक लगा चुकी अट्टापट्टू को आउट कर दिया। अमनजोत ने उनकी एक और अहम बल्लेबाज़ हर्षिता समराविक्रमा को पवेलियन की राह दिखाई। राणा ने 9.2 ओवर में 38 रन दिए और 4 विकेट लिए। सीरीज़ में उन्होंने 15 विकेट लिए। उनके कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब मिला।