IND vs WI 1st Test: जसप्रीत बुमराह पहला टेस्ट खेलेंगे? 3 और 5 नंबर पर कौन खेलेगा, प्लेइंग-11 की तस्वीर कैसी होगी?

india vs west indies 1st test playing xi
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। 

IND vs WI 1st Test: एशिया कप फाइनल के सिर्फ तीन दिन बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मैच के लिए प्लेइंग-11 चुनना गंभीर चुनौती होगा।

IND vs WI 1st Test: एशिया कप 2025 फाइनल की थकान अभी उतरी भी नहीं है और टीम इंडिया को अब रेड-बॉल क्रिकेट में उतरना है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद से शुरू होगी। मुश्किल यह है कि खिलाड़ियों को एशिया कप फाइनल के महज 3 दिन बाद ही टेस्ट क्रिकेट में उतरना होगा।

इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। ये बतौर कप्तान उनकी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी। सबसे बड़ी चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर है। बुमराह ने एशिया कप फाइनल खेला और अब महज 96 घंटे के अंदर उन्हें फिर गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देने पर विचार कर सकता है। अगर बुमराह नहीं खेलते तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा या नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता।

सेलेक्शन को लेकर चुनौती

गौतम गंभीर और चयन समिति को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। सबसे बड़ी जंग नंबर-3 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी को लेकर है। साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल में से किसे कहां मौका मिले, यह बड़ा सवाल है। नंबर-3 पर साई सुदर्शन का दावा मजबूत है। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने भले ही 6 पारियों में 140 रन बनाए लेकिन मैनचेस्टर में 61 और ओवल में 38 रन की पारियों ने ये दिखाया कि वो तीन नंबर पर क्या कर सकते हैं। घरेलू पिच पर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

करुण नायर के स्थान पर टीम में आए देवदत पडिक्कल को नंबर-5 पर उतारा जा सकता है। कर्नाटक के लिए वह इस पोजीशन पर खेल चुके हैं। ऐसे में गिल चौथे और पडिक्कल पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। वहीं, ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के साथ ही छठे नंबर पर रहेंगे।

अक्षर पटेल या नीतीश कुमार रेड्डी?

टीम इंडिया को चौथे स्पिनर की जरूरत है या नहीं, यह अहम सवाल है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला। अब घर में उनके लिए चुनौती है क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव पहले ही टीम का हिस्सा हैं। अक्षर के हालिया आंकड़े भी कमजोर हैं, इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ 5 विकेट।

अगर पिच बल्लेबाजी मददगार रही तो नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मौका मिल सकता है। लेकिन अगर पिच टर्निंग हुई तो अक्षर चौथे स्पिनर के तौर पर टीम में जगह बना सकते हैं।

पिच पर अभी थोड़ी घास है लेकिन मैच के दिन तक यह सूखी और धूल भरी हो सकती है। ऐसे में भारत दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है। भारत के लिए यह सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ आसान लग सकती है लेकिन टीम का असली मकसद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सही कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा। ऐसे में बुमराह को आराम और नए चेहरों को मौका मिलना तय माना जा रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story