IND vs WI 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन बनाए 2 विकेट पर 318 रन, जायसवाल दोहरे शतक के करीब

The second Test between India and West Indies is being played in Delhi. Yashasvi Jaiswals fifty.
X

दिल्ली में खेला जा रहा है भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट। 

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट पर 318 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 173* और कप्तान शुभमन गिल 20* रन बनाकर नाबाद हैं।

India vs West Indies 2nd Test Day 1: भारतीय क्रिकेट टीम ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 173 रन और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल के निर्णय को सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 58 रन की ठोस साझेदारी की। केएल राहुल 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने शानदार वापसी की। सुदर्शन ने 165 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। जायसवाल के साथ उनकी 193 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।


पहले दिन का मुख्य आकर्षण रहे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 253 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाए और नाबाद रहे। जायसवाल अपनी शतकीय पारियों को बड़े स्कोर में बदलने के लिए मशहूर हैं, और इस टेस्ट में भी उन्होंने इसे साबित किया। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 68 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है।

वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जोमेल वार्रिकन ने चटकाए। भारत की मजबूत स्थिति और जायसवाल-गिल की नाबाद जोड़ी के साथ दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है।

Live Updates

  • 10 Oct 2025 1:45 PM

    IND vs WI 2nd Test Live Updates: जायसवाल का शतक

    यशस्वी जायसवाल का सातवां टेस्ट शतक! 24 साल की उम्र से पहले केवल ब्रैडमैन (12), तेंदुलकर (11) और सोबर्स (9 ) ने उनसे अधिक शतक बनाए। खारी पियरे की गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया।


  • 10 Oct 2025 1:28 PM

    IND vs WI 2nd Test Live Updates: साई सुदर्शन की फिफ्टी, जायसवाल शतक के करीब

    वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत। साई सुदर्शन ने फिफ्टी पूरी की, जबकि यशस्वी जायसवाल शतक के करीब हैं। वो 95 रन पर खेल रहे हैं। 

  • 10 Oct 2025 11:15 AM

    IND vs WI 2nd Test Live Updates: भारत का पहला विकेट गिरा 

    भारत का पहला विकेट गिर गया है। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट। फिलहाल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं। 

  • 10 Oct 2025 9:23 AM

    IND vs WI 2nd Test Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 शुबमन गिल (कप्तान), 5 रवींद्र जड़ेजा, 6 ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 7 नितीश कुमार रेड्डी, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रित बुमरा, 11 मोहम्मद सिराज।

    वेस्टइंडीज: 1 तेगनारायण चंद्रपॉल, 2 जॉन कैंपबेल, 3 एलिक एथानाजे, 4 शाई होप, 5 टेविन इमलाच (विकेट कीपर), 6 रोस्टन चेज़ (कप्तान), 7 जस्टिन ग्रीव्स, 8 खारी पियरे, 9 जोमेल वार्रिकन, 10 एंडरसन फिलिप, 11 जेडन सील्स।

  • 10 Oct 2025 9:20 AM

    IND vs WI 2nd Test Live Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा

    भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story