दिल्ली टेस्ट- तीसरा दिन: वेस्टइंडीज ने की शानदार वापसी, कैंपबेल-होप जमे; इंडीज स्कोर- 248 और 173/2 ; भारत से अभी 97 रन पीछे

india vs west indies 2nd test day 3 live score updates
India vs West Indies 2nd test day 3: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रविवार को मैच के तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। इंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं। पारी की हार के बचने के लिए उसे अभी भी 97 रन की जरूरत है ।
वेस्टइंडीज का पहली पारी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लेकिन फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की है। इंडीज बल्लेबाजों ने न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया बल्कि टीम को पारी की हार के टालने के करीब पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी की।
वैसे, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। उसने 35 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि टीम जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन कैंपबेल और होप ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़कर टीम को संकट से उबारा।
कैंपबेल 145 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 2 छक्के और 9 चौके शामिल हैं। वहीं, होप ने 103 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 8 चौके हैं। चौथे दिन इन दोनों का टारगेट टीम को पारी की हार के बचाना होगा। इससे पहले अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हार मिली थी।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढेर गई थी, जिससे भारत को 270 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन और साई सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली। चौथे दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी और भारत की गेंदबाजी के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
Live Updates
- 12 Oct 2025 1:19 PM
INDvsWI: वेस्टइंडीज 248 रन पर ढेर, कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। वेस्टइंडीज भारत से 270 रन पीछे है। भारत ने फॉलो-ऑन लागू कर दिया है।
INDvsWI 2nd Test Day 3 | West Indies bundled out for 248; Kuldeep Yadav picks a fifer. West Indies are 270 runs behind India
— ANI (@ANI) October 12, 2025
India has enforced follow-on.
(Pic: BCCI) pic.twitter.com/D4h41v86nv - 12 Oct 2025 10:31 AM
India vs West Indies Live score updates: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
वेस्टइंडीज के कल के 140/4 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 7 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 174 रन हुआ है। वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 344 रन पीछे है। कुलदीप यादव अब तक 4 विकेट ले चुके हैं। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की थी।
Make that 2⃣ wickets in 2⃣ overs for Kuldeep Yadav! 👏
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
He traps Tevin Imlach LBW! ☝️
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 pic.twitter.com/YDUcNLS56m
