IND vs WI Score: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया; जडेजा का शतक के बाद विकटों का चौका

India vs West Indies 1st Test: जडेजा की फिरकी में फंसे कैरेबियाई, भारत ने पारी से जीता मैच
India vs West Indies 1st Test: अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला तीसरे ही दिन खत्म हो गया, जहां भारत ने हर विभाग में मेहमान टीम पर पूरी तरह से दबदबा बनाया।
भारत की जीत के नायक बने रवींद्र जडेजा। उन्होंने न सिर्फ 104 रन की नाबाद पारी खेली, बल्कि गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। रवींद्र ने 13 ओवर में 3 मेडन के साथ सिर्फ 54 रन देकर 4 विकेट झटके। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटके। तीसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और दो से भी कम सेशन में पूरी टीम को समेट दिया।
भारत ने अपनी पहली पारी 448/5 पर घोषित की थी, जिससे टीम को 286 रनों की विशाल बढ़त मिली। पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के चलते भारत ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी जल्दी निपटाने की रणनीति अपनाई, जो पूरी तरह सफल रही।

तीन भारतीयों ने जड़े शतक
इस मुकाबले में केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104 रन) ने शानदार शतक जड़कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं शुभमन गिल ने 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम की नींव मजबूत की। इन चारों बल्लेबाज़ों के योगदान से भारत ने पहली पारी 448/5 पर घोषित की और 286 रनों की विशाल बढ़त के साथ मैच पर पूरी पकड़ बना ली।
Live Updates
- 4 Oct 2025 2:10 PM
वेस्टइंडीज की भारत में टेस्ट हार का सिलसिला
वर्ष
स्थान
परिणाम
2013
कोलकाता
पारी और 51 रनों से हार
2013
मुंबई
पारी और 126 रनों से हार
2018
राजकोट
पारी और 272 रनों से हार
2018
हैदराबाद
10 विकेट से हार
2025*
अहमदाबाद
पारी और 141 रनों से हार
- 4 Oct 2025 11:44 AM
IND vs WI Test Live updates: वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में भी 5 विकेट गिरे
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 5 विकेट गंवा दिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 220 रन पीछे है। वेस्टइंडीज पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा।
- 4 Oct 2025 10:32 AM
IND vs WI Test Live updates: वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में भी 2 विकेट गिरे
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और 25 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। तेजनारायण चंद्रपॉल को मोहम्मद सिराज ने नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद जॉन कैंपबेल जडेजा का शिकार हुए। वेस्टइंडीज अभी भी भारत से 260 रन पीछे है।
I𝐍𝐊𝐑EDIBLE CATCH 🔥pic.twitter.com/ADWmrECppC
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 4, 2025 - 4 Oct 2025 10:27 AM
IND vs WI Test Live updates: भारत ने तीसरे दिन बिना एक गेंद खेले पहली पारी घोषित की
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन बिना एक गेंद खेले अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 104 रन पर नाबाद लौटे।
He is in the mix too 😎
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Ravindra Jadeja with the wicket of John Campbell ☝️
A sharp catch by Sai Sudharsan 👏
Updates ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/H7mwJbioX9 - 4 Oct 2025 10:25 AM
IND vs WI Live Updates: भारत-वेस्टइंडीज अहमदाबाद टेस्ट का आज तीसरा दिन
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है और उसके 2 विकेट हो चुके हैं।
