India vs South Africa: दिल्ली धमाके के बाद कोलकाता में भी हाई अलर्ट, गिल एंड कंपनी नजरबंद; ईडन गार्डेंस किले में तब्दील

India vs South Africa kolkata test: दिल्ली के लाल किला इलाके में कार में धमाके की घटना के बाद से ही पूरे देश में हाई अलर्ट है। इससे कोलकाता भी अछूता नहीं है। यहां 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है। इस टेस्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हैं और पूरे स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली धमाके में 13 लोगों की मौत के बाद कोलकाता पुलिस ने स्टेडियम और उसके आसपास हाई अलर्ट जारी किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए ईडन गार्डेंस और आसपास के इलाकों में विशेष और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों को भी स्थानीय पुलिस के साथ तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।'
ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पुख्ता सुरक्षा
स्टेडियम के चारों तरफ खास बेरिकेडिंग की गई और हर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही। सभी प्रमुख एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर पुलिस अधिकारी तैनात हैं। ईडन गार्डन के सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने भी मंगलवार को ईडन गार्डेंस का दौरा किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल भी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा।
टीम इंडिया ने किया जोरदार अभ्यास
भारतीय टेस्ट टीम ने की टेस्ट टीम ने मंगलवार को ईडन गार्डन में जमकर प्रैक्टिस की। कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी मैदान पर नजर आए। प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ रणनीति पर चर्चा करते देखा गया। जायसवाल और गिल ने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी की, जबकि जडेजा, बुमराह, सुदर्शन और रेड्डी ने कैचिंग प्रैक्टिस की।
टीम इंडिया की शानदार फॉर्म
भारत इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त फॉर्म के साथ उतर रहा। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला था, जहां शुभमन गिल 754 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने घरेलू टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी।
दूसरी ओर, टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 की बराबरी के बाद भारत आई है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अहम साबित होगी। लाल किला धमाके के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अब कोलकाता में भी उसी स्तर की सतर्कता बरती जा रही।
