INDW vs SAW: भारत की वाइजैग में साउथ अफ्रीका से टक्कर, हरमनप्रीत एंड कंपनी की टॉप पर पहुंचने पर नजर

India women vs South Africa women today match
X

महिला वनडे विश्व कप में भारत की टक्कर साउथ अफ्रीका से। 

India women vs South Africa women: महिला वनडे विश्व कप में गुरुवार को भारत की टक्कर वाइजैग में साउथ अफ्रीका से टक्कर है। भारत ने अबतक खेले दोनों मैच जीते हैं और अगर भारत मुकाबला जीत लेता है तो अंक तालिका में शीर्ष पर आ जाएगा।

India women vs South Africa women: करीब दस दिन पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए हाई-स्कोरिंग मैच के बाद उम्मीद की जा रही थी कि महिला वनडे वर्ल्ड कप इस बार रन बरसाने वाला टूर्नामेंट होगा। लेकिन अब तक का हाल कुछ और ही कहानी कह रहा। दक्षिण अफ्रीका 69 पर ऑलआउट, भारत की दो बार की बल्लेबाज़ी ढहना, ऑस्ट्रेलिया का 76/7 तक पहुंच जाना, अब तक 275 का आंकड़ा भी सिर्फ एक बार ही पार हुआ है।

अब यह मुकाबला पहुंचा है विशाखापट्टनम, यानी वाइजैग, जो इस विश्व कप का चौथा वेन्यू है। भारत ने टूर्नामेंट से पहले यहीं कैंप लगाया था। यहां अब तक पांच महिला वनडे खेले गए हैं लेकिन 2014 के बाद कोई नहीं। दक्षिण अफ्रीका पहली बार यहां खेलेगी और मौसम में हल्की नमी को देखते हुए दोनों टीमें अपने संतुलन को लेकर सजग हैं।

भारत ने अबतक दोनों मैच जीते

भारत ने अपने शुरुआती दो मैच तो जीते हैं लेकिन उन्हें अब तक परफेक्ट गेम नहीं कहा जा सकता। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी माना कि टीम को अभी और बेहतर करने की ज़रूरत है। यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है क्योंकि अगले दस दिनों में उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों का मुकाबला करना है, यही तय करेगा कि टीम का सेमीफाइनल का रास्ता कितना आसान रहेगा।

दक्षिण अफ्रीका पर भारत का पलड़ा भारी

पिछली बार वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन तब से लेकर अब तक हालात बदल चुके हैं। भारत ने पिछली 5 वनडे मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को हराया है। इसमें पिछले साल की 3-0 जीत और इस साल की श्रीलंका ट्राई-सीरीज़ में 2 और जीत शामिल हैं।

मंधाना और ब्रिट्स की टक्कर

इस बार भी मुकाबला दो धुरंधर सलामी बल्लेबाोजों स्मृति मंधाना और तज़मिन ब्रिट्स, के बीच देखने लायक होगा। इस साल दोनों ने मिलकर 9 शतक लगाए हैं। ब्रिट्स ने 5 और मंधाना ने 4 शतक जड़े हैं। ब्रिट्स 41 पारियों में 7 शतक लगाने वाली सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बनीं जबकि मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा सबसे तेज़ शतक ठोका था।

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि अमनजोत कौर बुखार से उबर चुकी हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी जगह बनाने के लिए टीम मैनेजमेंट को किसी बल्लेबाज़ को बाहर करना पड़ सकता है। वहीं रेणुका सिंह ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाज़ी की थी। दक्षिण अफ्रीका अपने पिछले विजयी कॉम्बिनेशन को बरकरार रख सकती है लेकिन ऐनके बॉश का फॉर्म चिंता का विषय है।

विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा

मौसम की बात करें तो पिछले दो दिनों में हल्की बारिश हुई है लेकिन मैच में बाधा की संभावना कम है। यहां की पिच पर 270 के आसपास का स्कोर रॉड्रिग्स के मुताबिक कंपीटिटिव रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: 1 स्मृति मंधाना, 2 प्रितिका रावल, 3 हरलीन देओल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमा रॉड्रिग्स, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 अमनजोत कौर, 9 स्नेह राणा, 10 श्री चरणी, 11 क्रांति गौड़।

साउथ अफ्रीका: 1 लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), 2 तज़मिन ब्रिट्स, 3 सुने लुस, 4 मारिज़ैन कप्प, 5 एनेके बॉश/एनेरी डर्कसन, 6 सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), 7 क्लो ट्रायॉन, 8 नादिन डी क्लर्क, 9 मसाबाता क्लास, 10 अयाबोंगा खाका, 11 नॉनकुलुलेको म्लाबा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story