Live

भारत v साउथ अफ्रीका- 4th टी20: लखनऊ में धुंध के कारण टॉस में देरी; अब 8.30 बजे होगा अगला निरीक्षण

india vs south africa 4th T20I Live score updates
X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथा टी20। 

IND vs SA 4th T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 की सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। भारत के पास यहां सीरीज जीतने का मौका है।

India vs South Africa 4th T20I Live score updates: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच घने कोहरे के कारण देरी से शुरू हो रहा है। शाम 7 बजे शुरू होने वाला यह मैच अब अनिश्चितता के घेरे में है, क्योंकि टॉस भी स्थगित कर दिया गया है।

अंपायरों ने 3 बार मैदान का निरीक्षण किया है और अब अगला निरीक्षण रात 8.30 बजे होगा। धुंध की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम है, जिससे खेलने की स्थिति प्रभावित हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार, शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर तक रह सकती है। इसके अलावा ओस भी पड़ने की संभावना है।

इकाना स्टेडियम गोमती नदी के किनारे स्थित होने और खुले मैदान जैसे इलाके के कारण यहां कोहरा और घना हो सकता है। नमी ज्यादा होने से कोहरा अधिक पड़ता है।

टीम अपडेट की बात करें तो भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव होने की संभावना है। उप-कप्तान शुभमन गिल को पैर में चोट लगी है, जिसके कारण वे इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अपने जन्मदिन पर टी-20 करियर का महत्वपूर्ण मैच खेल रहे हैं।

पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। भारत ने पहला मैच 101 रनों से जीता, दूसरे मैच में मुल्लांपुर में दक्षिण अफ्रीका ने 51 रनों से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे मैच में धर्मशाला में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर बढ़त बनाई।

भारत संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा/ वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story