भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया: हार्दिक पंड्या की फिफ्टी, बुमराह के T20I में 100 विकेट पूरे; सीरीज में 1-0 से आगे

India vs South Africa 1st T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया। हार्दिक पंड्या ने बनाए 59 रन।
X

India vs South Africa 1st T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया। हार्दिक पंड्या ने बनाए 59 रन। 

India vs South Africa 1st T20I: भारत ने पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। हार्दिक पंड्या की 59* रन की पारी और घातक गेंदबाजी की मदद से मेहमान टीम 74 रन पर ऑलआउट हुई। बुमराह ने टी-20 में पूरे किए 100 विकेट।

India vs South Africa 1st T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में 101 रनों के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कटक के बाराबाती स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए।

जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने सिर्फ 74 रन पर सिमट गई। यह अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भारत की किसी भी टीम पर 100 से अधिक रनों से नौवीं जीत है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी सबसे सफल रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि लुथो सिपामला ने 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। मेहमान टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे अधिक 22 रन बनाए, जबकि सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।


India vs South Africa 1st T20I: भारतीय जीत के 5 हीरो

  1. हार्दिक पंड्या: 59 रन, एक विकेट (प्लेयर ऑफ द मैच)
  2. जसप्रीत बुमराह: 2 विकेट
  3. अर्शदीप सिंह: 2 विकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती: 2 विकेट
  5. अक्षर पटेल: 2 विकेट

हार्दिक पंड्या ने केशव महाराज के ओवर में 2 छक्के मारे और अंतर्राष्ट्रीय टी20 कैरियर में 100 छक्के पूरे किए।


जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए T20I में 100 विकेट


इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए। वहीं हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी में 100 छक्कों का आंकड़ा पार किया और उनकी गेंदबाजी में अब कुल 99 विकेट हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम का 74 रन का स्कोर टी-20 इंटरनेशनल में उसका अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका न्यूनतम स्कोर 87 रन था, जो 2022 में भारत के खिलाफ राजकोट में बना था। कटक के मैदान पर यह पहली बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को टी-20 में हराया है।

T20I में साउथ अफ्रीका के 100 से कम के ऑल-आउट टोटल

  • 74 बनाम भारत, कटक, 2025
  • 87 बनाम भारत, राजकोट, 2022
  • 89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2020
  • 95 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023
  • 96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020
  • 98 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (RPS), 2018

नोट: साउथ अफ्रीका की T20I में 100+ रन के अंतर से यह छठवीं हार है, इनमें से 3 भारत के खिलाफ रही है।

T20I में भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट स्कोर

  • 57: UAE, दुबई, 2025
  • 66: न्यूज़ीलैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 70: आयरलैंड, डबलिन (मलाहाइड), 2018
  • 74: साउथ अफ्रीका, कटक, 2025
  • 80: इंग्लैंड, कोलंबो (RPS), 2012

T20I में किसी भारतीय विकेटकीपर के सबसे ज़्यादा आउट (एक मैच में)

  • 5- MS धोनी बनाम ENG, ब्रिस्टल, 2018
  • 4- MS धोनी बनाम AFG, ग्रोस आइलेट, 2010
  • 4- MS धोनी बनाम PAK, कोलंबो (RPS), 2012
  • 4- MS धोनी बनाम SL, कटक, 2017
  • 4- दिनेश कार्तिक बनाम ENG, साउथैम्प्टन, 2022
  • 4- जितेश शर्मा बनाम SA, कटक, 2025

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story