IND vs SA Test: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में पहली बार होगा ऐसा, लंच और टी ब्रेक को लेकर बड़ा बदलाव

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट में लंच और टी ब्रेक के टाइम में बदलाव होगा।
India vs South Africa test match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक अनोखा बदलाव देखने को मिलेगा। इस मैच में खिलाड़ी पहले टी ब्रेक (चाय) लेंगे और उसके बाद लंच ब्रेक (दोपहर का भोजन) होगा। आमतौर पर यह व्यवस्था डे-नाइट टेस्ट में होती है लेकिन बीसीसीआई ने यह फैसला दिन के टेस्ट मैच के लिए किया है- वजह है गुवाहाटी में जल्दी सूर्योदय और सूर्यास्त।
यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा और खास बात यह है कि यह गुवाहाटी के इतिहास का पहला टेस्ट मैच होगा। शहर ने हाल ही में महिला वनडे विश्व कप के कई मुकाबले सफलतापूर्वक आयोजित किए थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, जो खुद गुवाहाटी से हैं, ने बताया कि इस टेस्ट की शुरुआत सामान्य से आधा घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे होगी। मैच के लिए टॉस सुबह 8.30 बजे होगा।
- पहला सेशन: सुबह 9 से 11 बजे तक। इसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक
- दूसरा सेशन: 11:20 से 1:20 बजे तक
- फिर लंच ब्रेक 1:20 से 2 बजे तक
और आखिरी सेशन 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा। जरूरत पड़ने पर 30 मिनट का अतिरिक्त खेल जोड़ा जाएगा।
सैकिया ने बताया, 'उत्तर-पूर्व में सर्दियों में सूरज बहुत जल्दी डूब जाता है। शाम 4 बजे के बाद रोशनी कम हो जाती है, इसलिए मैच को सुबह जल्दी शुरू करने और ब्रेक्स को एडजस्ट करने का फैसला लिया गया है। सुबह 11 बजे लंच देना खिलाड़ियों के लिए व्यावहारिक नहीं था, इसलिए पहले चाय और फिर लंच का क्रम रखा गया।'
इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लोगो वाला गोल्ड-प्लेटेड सिक्का टॉस के लिए इस्तेमाल होगा। यह फैसला दिखाता है कि बोर्ड स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खेल को ज्यादा आरामदायक और व्यवहारिक बनाने की कोशिश कर रहा है।
