IND vs SA 3rd T20: भारत पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी का दबाव, धर्मशाला में सामने 'धर्मसंकट'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में रविवार को तीसरा टी20 खेला जाएगा।
ind vs sa 3rd t20: न्यू चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार भारत के लिए साधारण हार नहीं थी। यह इस साल खेले गए 17 मुकाबलों में भारत की तीसरी हार थी। इससे भी बड़ी बात यह कि जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ,जब भारत ने टॉस जीतकर भी मैच गंवाया। पिछले साल तो टॉस जीतने के बाद भारत को सिर्फ एक ही मैच में हार मिली थी। ऐसे में टी20 जैसे फॉर्मेट में एक हार पर मचा शोर भले ही ज्यादा लगे, लेकिन कुछ सवाल अब टाले नहीं जा सकते।
भारतीय टीम के सामने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा धर्मसंकट है। शुभमन गिल टी20 टीम के उपकप्तान हैं लेकिन उनका फॉर्म इस फॉर्मेट में प्लेइंग-11 में उन्हें बनाए रखने की गवाही नहीं दे रहा। खासतौर पर जब टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन उनके विकल्प के रूप में मौजूद हैं और पारी की शुरुआत करते हुए टी20 में कई शतक ठोक चुके हैं।
गिल की जगह सैमसन को जगह देनी होगी?
रणनीति को लेकर है। क्या तेज गेंदबाजी के खिलाफ ‘स्पिन डिसरप्टर’ के तौर पर अक्षर पटेल को ऊपर भेजना सही फैसला था? सूर्यकुमार यादव को रन बनाने के लिए क्या अलग अप्रोच अपनानी होगी?और सबसे अहम है कि मार्को यानसेन का आखिर तोड़ क्या है? जो हर मैच के साथ ही भारत के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं।
बुमराह को दिखाना होगा अपना दम
यह दौरा साउथ अफ्रीका के लिए अब तक यादगार रहा है। टेस्ट सीरीज में भारत को चौंकाने से लेकर वनडे सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक खींचना और अब टी20 में मेजबानों पर दबाव बनाना, दक्षिण अफ्रीकी टीम हर फॉर्मेट में दम दिखा रही है। भले ही वे अब तक वरुण चक्रवर्ती को पूरी तरह नहीं पढ़ पाए हों लेकिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 0/45 रन निकाल लेना आधी जंग जीतने जैसा है।
बुमराह बनाम फरेरा की जंग
न्यू चंडीगढ़ से पहले बुमराह को कभी एक टी20 पारी में चार छक्के नहीं पड़े थे। इस बार यह रिकॉर्ड भी टूट गया। डोनोवन फरेरा ने बुमराह के छह गेंदों पर 17 रन ठोके। टी20 इंटरनेशनल में बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज का यह सबसे तेज स्ट्राइक रेट रहा है (कम से कम छह गेंद खेलने वालों में)। फरेरा ने बुमराह पर दो छक्के लगाए,जो एक टी20 मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त सर्वाधिक छक्कों में शामिल है।
यही हमला आखिरकार भारत के लिए बहुत भारी पड़ा। आगे भी यह भिड़ंत देखने को मिल सकती है। डेथ ओवरों के बॉलर बुमराह बनाम लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज फरेरा। इस बार पलड़ा किसका भारी रहेगा,यही बड़ा सवाल है।
टीम संयोजन की बात करें तो भारत में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हार भले ही बड़ी रही ही लेकिन कॉम्बिनेशन गलत नहीं था। बदलाव तभी होंगे, जब परिस्थितियां मांग करें, जैसे ज्यादा बल्लेबाजी गहराई या अतिरिक्त स्पिन विकल्प।
भारत (संभावित XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका (संभावित XI): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स/रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे/केशव महाराज, लुंगी एनगिडी/कॉर्बिन बॉर्श, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नॉर्खिया/लुथो सिपामला।
धर्मशाला की पिच आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बेहतर मानी जाती है। यहां रात में खेले गए पांच टी20 मुकाबलों में से चार चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। ठंडा मौसम रहेगा और तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलनी तय है। ऐसे में इस रोमांचक दौरे का आखिरी हफ्ता और भी तीखा होने वाला है।
