IND vs SA 3rd T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया; जीत के हीरो रहे अर्शदीप-हर्षित-वरुण-कुलदीप

India vs South Africa 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।
India vs South Africa 3rd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली। यह मुकाबला रविवार को धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जहां सीम-अनुकूल पिच पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबदबा बनाए रखा।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। शुरुआती ओवरों में ही अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने मेहमान टीम को झटके देने शुरू कर दिए।
नई गेंद से अर्शदीप ने अपनी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं हर्षित राणा ने अपनी गति से दक्षिण अफ्रीकी टॉप ऑर्डर को परेशान किया।
प्लेयर ऑफ द मैच- अर्शदीप

दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान ऐडन मारक्रम ने एक छोर संभालने की कोशिश की और 61 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिल सका। डोनोवन फरेरा ने 20 रन बनाए, हालांकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। पूरी टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम विकेट चटकाए और उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी से बीच के ओवरों में दबाव बनाए रखा और 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने भी 2 सफलताएं हासिल कीं, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।
Shivam Dube with the winning runs 🥳#TeamIndia register a 7-wicket win in Dharamshala and lead the series 2⃣-1⃣
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/AJZYgMAHc0#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TUodMWQAo5
118 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की तेज साझेदारी कर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने 35 रन की तेज पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 28 रन बनाकर अच्छा साथ दिया।
इसके बाद तिलक वर्मा ने नाबाद 26 रन बनाकर पारी को संभाले रखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों का योगदान दिया, जबकि अंत में शिवम दुबे ने विजयी चौका लगाकर भारत को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी। अब भारतीय टीम की नजर बाकी बचे मैचों में सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी।
दक्षिण अफ्रीका 117 रन पर ढेर

Hardik Pandya Record
हार्दिक पांड्या ने पूरे किए T20I में 100 विकेट, 1000+ रन के साथ रचा इतिहास

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रविवार को धर्मशाला में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार्दिक ने ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेकर टी20I क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। इस के साथ ही वह अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

इतना ही नहीं, हार्दिक पांड्या ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी कायम किया। वह भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने के साथ-साथ 1000 से अधिक रन भी बनाए हैं। यह उपलब्धि उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन को दर्शाती है और भारतीय टीम के लिए उनकी अहम भूमिका को और मजबूत करती है।
Live Updates
- 14 Dec 2025 10:03 PM
India vs South Africa Live: भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 28 रन पर आउट
भारत को दूसरा विकेट गिर गया है। अब दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया जीत से महज 24 रन की जरूरत है। 13 ओवर के बाद स्कोर- 95/2 (13)
- 14 Dec 2025 8:50 PM
India vs South Africa Live: साउथ अफ्रीका 117 पर ऑल आउट
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई। पारी का आखिरी ओवर कुलदीप यादव ने डाला और उसी ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी का अंत कर दिया। इस मैच में चार भारतीय गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। अब भारत को जीत के लिए 118 रन बनाने होंगे।
- 14 Dec 2025 8:48 PM
India vs South Africa Live: कुलदीप ने नॉर्खिया को भेजा पवेलियन, साउथ अफ्रीका को नौवां झटका
कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन टर्न लेती गेंद से एनरिच नॉर्खिया को आउट कर दिया। 119 रन के स्कोर पर यह विकेट गिरा, जिससे साउथ अफ्रीका की मुश्किलें और बढ़ गईं।
- 14 Dec 2025 8:43 PM
India vs South Africa Live: मारक्रम की पारी का अंत, साउथ अफ्रीका को आठवां झटका
एडेन मार्कराम भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 46 गेंदों पर 61 रन की अहम पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को बड़ी सफलता दिला दी। अर्शदीप की गेंद आगे बढ़ने के बाद बाहर की ओर निकली। मार्कराम ने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट ठीक से नहीं लगा। विकेट के पीछे मौजूद जितेश शर्मा ने आसान कैच लपक लिया। 18.3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 113 रन है और टीम के लिए अब 130 तक पहुंचना भी चुनौती बनता दिख रहा है।
- 14 Dec 2025 8:42 PM
India vs South Africa Live: मारक्रम का अर्द्धशतक
एडेन मार्कराम ने बड़े शॉट के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की। हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जमाया और 50 रन का आंकड़ा छुआ। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 10वां अर्द्धशतक है।
इस पारी की खास बात यह रही कि एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन मार्कराम डटे रहे और टीम को संभाले रखा। उनकी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका 100 रन के पार पहुंच सका। 17.2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 102 रन है।
- 14 Dec 2025 8:29 PM
India vs South Africa Live: साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा
वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यान्सन की पारी पर विराम लगाते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। अपने ओवर की पहली ही गेंद पर वरुण ने यह अहम सफलता दिलाई। एक छोर से एडेन मार्कराम संघर्ष जारी रखे हुए हैं। 16 ओवर पूरे होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 81 रन बना लिए हैं और 7 विकेट गंवा दिए हैं।
- 14 Dec 2025 8:26 PM
India vs South Africa Live: भारत को मिली छठी बड़ी सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने भारत को एक और विकेट दिलाया और यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 50वां विकेट रहा। इस उपलब्धि के साथ वरुण भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20I विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। डोनोवन फेरेरा ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन फुल गेंद पर पूरी तरह चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। फेरेरा 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। 13.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 69 रन है।
- 14 Dec 2025 8:24 PM
India vs South Africa Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा पांचवां झटका
शिवम दुबे ने गेंद संभालते ही असर दिखाया। उनकी लेथ डिलीवरी पर कॉर्बिन बॉश पूरी तरह चकमा खा गए और लेग स्टंप उड़ गया। बॉश 9 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस विकेट के साथ 44 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट हो चुकी है। 10.1 ओवर के बाद मेहमान टीम का स्कोर 5 विकेट पर 44 रन है।
- 14 Dec 2025 7:50 PM
India vs South Africa Live: हार्दिक पांड्या के नाम 100 टी20I विकेट, भारत को चौथी सफलता
हार्दिक पांड्या ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर टी20 इंटरनेशनल में अपना 100 विकेट पूरा कर लिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह इस क्लब में शामिल हो चुके हैं। ट्रिस्टन स्टब्स ने 13 गेंद में सिर्फ 9 रन बनाए।
- 14 Dec 2025 7:43 PM
India vs South Africa Live: ब्रेविस आउट, भारत को मिली तीसरी सफलता
हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। इस विकेट के साथ हर्षित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए। ट्रिस्टन स्टब्स अब क्रीज पर हैं।
