IND vs SA T20I: न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू, तेज गेंदबाजों का या बल्लेबाजों का होगा बोलबाला?

India vs South Africa 2nd T20I Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SA T20I Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। कटक में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया पूरा मोमेंटम लेकर यहां उतरेगी। वर्ल्ड कप से सिर्फ 2 महीने पहले भारत हर तरह की परिस्थितियों में खुद को आज़माना चाहता है क्योंकि टीम मैनेजमेंट का मानना है कि घरेलू हालात में भारत को हराना आसान नहीं होगा, बस ट़ॉस और पिच जैसा छोटा सा फैक्टर मैच पलट सकता है।
लेकिन कटक में भारत ने दिखा दिया कि ऐसी मुश्किल रातें भी उनके लिए आसान बन सकती हैं। ओस वाली शाम, हल्की नमी और बैटिंग फ्रेंडली टॉस के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की बड़ी जीत ने यह साफ कर दिया कि यह टीम किसी भी मोड़ पर मैच को अपने पक्ष में कर सकती है।
कटक वाले 'पहले ओवर' का असर दिख सकता
पहले टी20 का टर्निंग पॉइंट मैच का पहला ही ओवर था। अर्शदीप सिंह ने शानदार मूवमेंट लेते हुए क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया। टी20 क्रिकेट में यह मैच-अप हमेशा दिलचस्प रहा है। 41 गेंदों में 38 रन और पांच बार अर्शदीप ने डिकॉक को आउट किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका शायद डिकॉक की जगह मार्करम को स्ट्राइक दे, ताकि शुरुआती झटके से बचा जा सके।
भारत के प्लेइंग-11 में बदलाव पिच देखकर
कटक में भारत लगभग अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ उतरा था। न्यू चंडीगढ़ की पिच अगर सूखी रही तो अर्शदीप की जगह कुलदीप यादव खेल सकते हैं। बैटिंग डेप्थ बढ़ानी हो तो हरफनमौला हर्षित राणा को मौका मिल सकता है।
भारतीय की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका को बड़े बदलाव की जरूरत नहीं
पहले मैच में बड़ा अंतर दिखा, लेकिन टीम में बहुत कमी नहीं थी। वह एक बदलाव ऑलराउंडर के तौर पर लूथो सिपामला की जगह किसी और को दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, सिपामला/बॉश/लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
न्यू चंडीगढ़ की पिच-तेज़ गेंदबाज़ों की चलेगी
यह मैदान पहली बार किसी मेंस इंटरनेशनल मैच की मेज़बानी कर रहा। ओस यहां बहुत असर नहीं डालती क्योंकि स्टेडियम के चारों ओर ऊंचे स्टैंड नहीं हैं। आईपीएल के आंकड़े बताते हैं कि यहां 200 प्लस स्कोर भी आसानी से डिफेंड हुए हैं और 111 जैसे छोटे स्कोर भी बचाए गए हैं। तेज़ गेंदबाज़ों को यहां काफी मदद मिलती है। भारत 6-2 के हालिया रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतरेगा, लेकिन टी20 में एक ओवर पूरा मैच बदल देता है, इसीलिए आज की शाम दोनों टीमों के लिए टेस्ट जैसी अहम होगी।
