दूसरा टी20 साउथ अफ्रीका ने जीता: भारत 51 रन से हारा, डी कॉक के 90 रन; बार्टमैन ने झटके 4 विकेट; सीरीज 1-1 की बराबरी पर

India vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रन से हराया
X

India vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रन से हराया 

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे T20 में 51 रनों से हराकर सीरीज 1-1 कर दी। डी कॉक ने 90 रन बनाए। बार्टमैन ने 4 विकेट झटके। भारत 162 पर ऑलआउट। तिलक वर्मा ने 62 रन की जझारू पारी खेली। सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जायेगा।

India vs South Africa 2nd T20I: भारत को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 51 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। यह मैच मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला गया। अब तीसरा टी-20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने उतरेंगी।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फैसला उलटा पड़ गया। टीम इंडिया के गेंदबाज शुरुआत से ही लय हासिल नहीं कर पाए। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह रन रोकने में नाकाम रहे, जिसका फायदा उठाकर साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 213/4 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं डोनोवन फरेरा (नाबाद 30) और डेविड मिलर (नाबाद 20) ने अंतिम ओवरों में गति बढ़ाते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही शुभमन गिल (0), अभिषेक शर्मा (17) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (5) सस्ते में आउट होकर टीम को बैकफुट पर ले गए।

तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए 34 गेंदों पर 62 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। हार्दिक पंड्या भी 20 रन बनाकर आउट हुए। नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका की ओर से ओटनील बार्टमैन सबसे घातक साबित हुए और उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन और लूथो सिपामला को 2-2 सफलता मिली।



अर्शदीप के एक ओवर में 7 वाइड देख भड़के कोच गंभीर

सेंचुरियन में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे T20I मैच में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर उस समय बुरी तरह गुस्से में नजर आए, जब तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 11वें ओवर में लगातार वाइड बॉल फेंकी।

क्विंटन डी कॉक के छक्के के बाद अर्शदीप पूरी तरह बिखर गए और एक ही ओवर में कुल 7 वाइड फेंक डाले। डगआउट में बैठे गौतम गंभीर ये सब देखकर अपना आपा खो बैठे। हाथ हिलाते हुए टीम के साथियों से कुछ कहते हुए बेहद निराश नजर आए। यह नजारा कैमरे में भी कैद हो गया। अर्शदीप का वाइड बॉल फेंकने का सिलसिला आगे भी नहीं थमा हुए अपने आखिरी ओवर में भी वो लय में नजर नहीं आये।

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story