IND vs SA ODI: टेस्ट हार के बाद वनडे की बारी, नए कप्तान के साथ भारत की हिसाब बराबर करने की तैयारी

IND vs SA ODI Preview
X

IND vs SA ODI Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में रविवार को पहला वनडे खेला जाएगा।

IND vs SA ODI Preview: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में रविवार को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारत की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी। ये लगातार तीसरा इंटरनेशनल मैच है, जिसमें भारत नए कप्तान के साथ उतरेगा।

IND vs SA ODI Preview: टीम इंडिया इस समय चोटों से बुरी तरह जूझ रही। हालात ऐसे हैं कि भारत लगातार तीसरे इंटरनेशनल मैच में तीसरे कप्तान के साथ मैदान में उतरेगा। शुभमन गिल की गर्दन की चोट और श्रेयस अय्यर की पसली में लगी चोट ने टीम की तैयारी को बड़ा झटका दिया। वनडे उपकप्तान अय्यर भी टीम से बाहर हैं, और अब नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर है।

चोट के बावजूद भारत इस फॉर्मेट में बेहद मजबूत माना जाता है। पिछले एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब भारत ने जीते थे और पिछले वनडे विश्व कप में भी भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन टीम मैनेजमेंट जानता है कि 2027 का वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में है और तब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली फिट और फ्लो में रहेंगे या नहीं, यह बड़ा सवाल है? इसी चिंता के बीच भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को तैयार करने में जुटा है।

साउथ अफ्रीका ने टेस्ट में क्लीन स्वीप किया

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका 2-0 की टेस्ट सीरीज़ जीत से जोश में है। यह फुल-फॉर्मेट टूर है, जैसा अब कम ही देखने को मिलता है। रबाडा चोट के चलते बाहर हैं, लेकिन मार्करम और बावुमा की वापसी से टीम का बैटिंग आर्डर और मजबूत दिख रहा। केशव महाराज भी स्पिन में नियंत्रण देंगे।

किस पर रहेगी नजर

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में भले ही न खेल रहे हों लेकिन उनपर लगातार नजर रहेगी क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी फिटनेस और फॉर्म टीम की रणनीति तय करेगी। मैथ्यू ब्रीट्जके के अबतक खेले सभी शुरुआती 5 वनडे में 50 प्लस स्कोर हैं। 67+ औसत के साथ मिडिल ऑर्डर में उनकी भूमिका अहम रहेगी।

गिल और रबाडा नहीं खेलेंगे

भारत की प्लेइंग इलेवन में गिल की जगह यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे। मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत में से एक को मौका मिल सकता। दो ऑलराउंडर-जडेजा और वॉशिंगटन का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा।नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिल सकता है।

भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: ऐडन मार्करम, डिकॉक, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रिट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे ब्रूगर, लुंगी एनगिड़ी।

पिच और मौसम कैसा रह सकता?

रांची में बड़ा स्कोर कम देखने को मिलता है। पिच धीमी होती है और स्पिन शुरू में ही रोल निभाता है। यदि ओस नहीं पड़ी तो पहले बल्लेबाजी फायदेमंद रह सकती है। दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद से अबतक 10 बायलेट्रल सीरीज खेली जा चुकी। दोनों ने पांच-पांच जीती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story