IND vs PAK: भारत बना एशिया कप चैंपियन, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा; तिलक-कुलदीप जीत के हीरो

पाकिस्तान के जबड़े से तिलक ने जीत छीन ली। कप्तान सूर्या भी उनके सामने नतमस्तक हो गए।
india vs pakistan Asia Cup Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला।
ट्रॉफी लेने से भारत का इनकार, समारोह में देरी
मैच के बाद एक विवादास्पद घटना ने सुर्खियां बटोरीं। भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तानी मूल के हैं, से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस फैसले के कारण पुरस्कार वितरण समारोह लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। भारतीय टीम के इस कदम को पाकिस्तान के लिए अपमानजनक माना जा रहा है, जिसने उनकी हार के दर्द को और बढ़ा दिया।
तिलक वर्मा का बयान
'प्लेयर ऑफ द मैच' तिलक वर्मा ने अपनी पारी के बारे में कहा, "पाकिस्तानी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और गति में बदलाव कर रहे थे। मैंने शांत रहने की कोशिश की। सैमसन और दुबे ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी की, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण थी। मैंने धीमी विकेट के लिए कोच गौतम गंभीर से चर्चा की थी और कड़ी मेहनत की थी। यह मेरे जीवन की सबसे खास पारियों में से एक है और मैं इसे सभी भारतीयों को समर्पित करता हूं।"

अभिषेक शर्मा का बयान
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अभिषेक शर्मा ने कहा, "विश्व कप जीतने वाली इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बनाना आसान नहीं था। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की और कोच व कप्तान का पूरा समर्थन मिला। मेरा लक्ष्य पावरप्ले में स्पिनरों का फायदा उठाना और पहली गेंद से आक्रामक शुरुआत करना था। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है, तो मेरी टीम जीतती है।"
मैच के हीरो:
- कुलदीप यादव (4/30) – गेंदबाजी से पाकिस्तान की कमर तोड़ी
- तिलक वर्मा (53 गेंद में नाबाद 69रन)– दबाव में शानदार बल्लेबाजी और जबरदस्त फिनिशिंग।
अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह ढह गई और 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को खिताबी जीत दिलाई। संजू सैमसन (21 गेंद में 24 रन) और शिवम दुबे (22 गेंदों में 33 रन) ने भी अहम पारी खेली।
भारत ने पहली बार पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में मात दी। यह मुकाबला 41 साल बाद हुए भारत-पाक फाइनल के तौर पर क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। इस जीत के बाद भारत ने न सिर्फ 9वां एशिया कप खिताब जीता, बल्कि पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका भी दिया।
Live Updates
- 29 Sept 2025 12:36 AM
हाइलाइट्स
टॉस और शुरुआत
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान की पारी धड़ाम
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी थी — 113/1 तक पहुँचने के बाद अचानक विकेटों की झड़ी लग गई।
अंतिम 5 ओवरों में केवल 26 रन बने और 7 विकेट गिरे।
कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी ने खेल का रुख पलट दिया; उन्होंने पाकिस्तान को दबाव में लाकर गिराया।
पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ऑल-आउट हुई, 19.1 ओवर में।
भारत की खराब शुरुआत
लक्ष्य पीछा करते हुए शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा — तीन विकेट केवल 20 रन पर।
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हुए।
तिलक वर्मा की धैर्य और दबाव में शानदार पारी
तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेली, जो भारत को वापस खींच लाई।
शिवम दुबे ने 33 रन बनाकर साथ निभाया।
फाइनल मैच का फाइनल ओवर
मैच 19.4 ओवर में 150/5 पर समाप्त हुआ, और भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
जीत 2 गेंदें बाकी रहते भारत को मिली।
यादगार moment
Jasprit Bumrah ने Haris Rauf को शानदार yorker पर क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद 'jet celebration' किया, जो ट्विटर पर चर्चा का विषय बना।
- 29 Sept 2025 12:28 AM
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और तिलक वर्मा की धमाकेदार पारी ने टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
- 28 Sept 2025 11:17 PM
भारत को लगा चौथा झटका
भारत को चौथा झटका सेट बल्लेबाज संजू सैमसन के रूप में लगा है। उन्होंने 21 गेंदों 24 रन बनाए।
- 28 Sept 2025 11:01 PM
भारत का स्कोर 50 पार
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत की पारी संभलती दिखाई पड़ रही है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन है।
- 28 Sept 2025 10:35 PM
भारत में खोया तीसरा विकेट
भारत ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया है। शुभमन गिल 10 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 28 Sept 2025 10:26 PM
भारत को दूसरा झटका
अभिषेक शर्मा के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाए। सूर्या को शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। सूर्या ने मिडऑफ की दिशा में उठाकर शॉट खेला और सलमान आगा ने कैच लपक लिया।
- 28 Sept 2025 10:18 PM
भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को बहुत बड़ा झटका लगा। ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शाहीन अफरीदी ने आउट किया। उन्होंने 6 गेंद पर 5 रन ही बना सके।
- 28 Sept 2025 10:03 PM
पाकिस्तान पारी – 146 ऑलआउट (19.1 ओवर)
एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान की पारी बिखर गई। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में केवल 146 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। अब सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया को खिताब जीतने के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला है।
- 28 Sept 2025 9:36 PM
पाकिस्तान के 8 विकेट गिरे
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17वें ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने पहली गेंद पर कप्तान सलमान अली आगा (7 गेंदों में 8 रन) को आउट किया । वहीं, चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी को एलबीडब्ल्यू किया। आखिरी गेंद पर फहीम अशरफ (0) ने तिलक को कैच थमाया। पाकिस्तान का स्कोर 134/8 है।
- 28 Sept 2025 9:35 PM
पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अक्षर पटेल ने 16वें ओवर में हुसैन तलत (1) का शिकार किया।
