IND vs PAK Record: भारत-पाकिस्तान की एशिया कप में कितनी बार टक्कर हुई, कौन पड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड

india vs pakistan asia cup head to head record: भारत पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड।
india vs pakistan asia cup record: संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप चल रहा। भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने-अपने अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की है। भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा जबकि पाकिस्तान ने ओमान को हराया। अब दोनों प्रतिद्वंद्वी रविवार को आमने-सामने होंगे, जो प्रतियोगिता के इतिहास (टी20) में उनका चौथा मुकाबला होगा। आइए आंकड़ों की जुबानी कहानी जानते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अबतक 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 1997 और 2023 में एक-एक मैच बेनतीजा रहा था।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head record)
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में 15 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें भारत ने 8 तो वहीं पाकिस्तान ने 5 में जीत दर्ज की है। दो मुकाबले बेनतीजा रही हैं।
टी20 प्रारूप में पहला एशिया कप 2016 में आयोजित किया गया था। तब से, भारत और पाकिस्तान इस आयोजन में 3 बार आमने-सामने हुए, और सभी मुकाबले दुबई में हुए। भारत ने दो बार जीत हासिल की- एक बार 2016 में (5 विकेट से) और फिर 2022 में (5 विकेट से)। इसके बाद पाकिस्तान ने 2022 में सुपर 4 का मुकाबला (5 विकेट से) जीता।
कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के नाम भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप टी20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने तीन मुकाबलों में 48 की औसत और 111 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। उनके नाम एक अर्धशतक भी है।
हार्दिक ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप टी20 मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। तीन मैचों में उन्होंने 11 की औसत और 6.69 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं।
विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान के नाम भारत vs पाकिस्तान एशिया कप (ind vs pak asia cup) टी20 मैचों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। रिज़वान ने दुबई में अपनी टीम की 5 विकेट की जीत के दौरान 51 गेंदों पर 71 रन बनाए थे।
तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के नाम भारत vs पाकिस्तान (ind vs pak) एशिया कप टी20 मैचों में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड है। 2022 में ग्रुप ए के एक मैच में, भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसमें पाकिस्तान 147 रन पर आउट हो गया था।
दुबई में मेंस एशिया कप टी20 मैच में भारत पर अपनी पहली जीत के दौरान पाकिस्तान ने 182/5 का स्कोर बनाया था, जो इस टूर्नामेंट में इन दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर है।
