IND vs PAK: 'खिलाड़ियों को खुली छूट...' पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर सूर्यकुमार यादव के तीखे तेवर

india vs pakistan asia cup match
X

भारत और पाकिस्तान मैच में पूरी आक्रामकता के साथ खिलाड़ी खेलेंगे। 

ind vs pak: एशिया कप 2025 के महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने साफ कर दिया कि मैदान पर आक्रामकता को रोका नहीं जाएगा और खिलाड़ियों को खुली छूट रहेगी।

india vs Pakistan asia cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कप्तानों ने कहा कि मैदान पर आक्रामकता को रोका नहीं जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि खेल बिना आक्रामकता के खेला ही नहीं जा सकता।वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी यही राय रखी।

सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टेम्पर? आक्रामकता तो हमेशा होती है। उसके बिना क्रिकेट खेलना मुमकिन नहीं है। मैं मैदान पर उतरने के लिए बेहद उत्साहित हूं।पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी कहा कि खिलाड़ियों को रोकने की कोई जरूरत नहीं। हर खिलाड़ी अलग है। अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो वह बिल्कुल हो सकता है। खासकर तेज गेंदबाजों को रोकना मुमकिन नहीं क्योंकि यही उनकी ताकत है। जब तक सब कुछ मैदान तक सीमित रहे, कोई दिक्कत नहीं है।

बदले हुए हालात में मुकाबला

यह भारत और पाकिस्तान का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, न्यूयॉर्क में पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद। दोनों टीमें अब अपने पुराने सितारा खिलाड़ियों से आगे बढ़ चुकी है। भारत के पास अब रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं।वहीं पाकिस्तान ने इस बार बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर रखा है।

टीम इंडिया जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद पहली बार टी20 खेलने उतर रही। बावजूद इसके, सूर्या ने टीम को फेवरेट मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि इंडिया फेवरिट है? मैंने तो नहीं सुना। इस फॉर्मेट में सब कुछ तैयारी पर निर्भर करता है। हम तीन-चार दिन पहले यहां आकर अच्छे अभ्यास सत्र कर चुके हैं और टूर्नामेंट का इंतजार है।

पाकिस्तान की तैयारी

दूसरी ओर, पाकिस्तान हाल ही में अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ ट्राई सीरीज जीतकर आया है। उससे पहले अमेरिका में वेस्टइंडीज को हराया था लेकिन बांग्लादेश से हार भी मिली थी।

सलमान आगा ने कहा, 'टी20 में कोई फेवरेट नहीं होता। एक-दो ओवर में ही खेल पलट सकता है। हमारी नज़र एशिया कप पर थी और ट्राई सीरीज उसकी तैयारी थी। पिछले चार महीनों में हमने चार में से तीन सीरीज जीती हैं। लड़के उत्साहित हैं और पहली बार एशिया कप खेलने वाले भी चुनौती के लिए तैयार हैं।

भारत का पहला मुकाबला यूएई से होगा और सभी की निगाहें इस हाई-वोल्टेज इंडिया-पाकिस्तान क्लैश पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story